Jan 28, 2026

भाव्या पैराडाइज परसपुर (मिझौरा)में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन



मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा० विधायक करनैलगंज, मा० आयोग की सदस्य तथा डीएम ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक साथ 148 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

गोण्डा - बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत भाव्या पैराडाइज मिझौरा परसपुर गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के विकासखण्ड व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 166 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 148 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 02 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया। गया। 
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, सदस्य, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश श्रीमती अनीता गौतम, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। 
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है।

No comments: