Jan 30, 2026

बहराइच: 18 वर्षीय लड़की को शादी का लालच देकर भगाया, परिजनों पर मुकदमा दर्ज

 बहराइच: 18 वर्षीय लड़की को शादी का लालच देकर भगाया, परिजनों पर मुकदमा दर्ज

बहराइच, 30 जनवरी 2026। फखरपुर थाना क्षेत्र के दुजईपुरवा गांव में 29 जनवरी को रात करीब 9:30 बजे विपक्षी शुभम कुमार वर्मा ने अपने परिवार के सहयोग से राजेश कुमार वर्मा की 18 वर्ष 6 माह की पुत्री प्रिया वर्मा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा लिया। पीड़ित पिता राजेश कुमार वर्मा पुत्र रामतेज वर्मा (मोबाइल-9839919789) ने थाना पहुंचकर पूर्व में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया।थाना फखरपुर में मु0अ0सं0 34/26 धारा 87 बी0एन0एस0 के तहत शुभम कुमार वर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश वर्मा, घनश्याम वर्मा पुत्र पाटनदीन वर्मा, चन्द्र प्रकाश वर्मा पुत्र पाटनदीन वर्मा, पाटनदीन पुत्र राम जस एवं शिवकुमारी पत्नी चन्द्र प्रकाश—सभी निवासी दुजईपुरवा, विकास खंड शिवराजपुर—के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। विवेचना उ0नि0 सुदामा सिंह यादव द्वारा की जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

No comments: