गोण्डा - खरगूपुर थाना क्षेत्र के भयकपुर पुरवा गांव में पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति बाबूलाल यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया गया कि आरोपी बाबूलाल यादव वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें गठित कर आसपास के गांवों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से मृतका के परिजन गहरे आक्रोश में हैं।
पुलिस का दावा—जल्द होगी गिरफ्तारी
खरगूपुर थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश लगातार जारी है। उसके रिश्तेदारों और संभावित शरण स्थलों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका रीता यादव (36) की मौत के बाद बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। बड़ा बेटा अंकित यादव ही अब परिवार का एकमात्र सहारा है, जो ई-रिक्शा चलाकर किसी तरह घर का खर्च और बहन की पढ़ाई चला रहा था। मां की हत्या और पिता के फरार होने से बच्चों के सामने गंभीर सामाजिक और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पति शराब का आदी था और शराब के लिए खेत बेचने का दबाव बनाता था। पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, जिन्हें रिश्तेदारों ने सुलझाया था। घटना के दिन घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर पर गंभीर वार से होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतका के पिता सेवक राम की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में नाराजगी बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment