गोण्डा - बीते 23.06.2021 को वादी कन्हैयालाल तिवारी पुत्र रग्घू नि0 ग्राम भरहापारा (भसमपुर) थाना वजीरगंज, गोण्डा द्वारा अपने लड़के विशाल तिवारी उम्र 05 वर्ष के लापता हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई । प्राप्त तहरीर के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0- 208/2021, धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । जिसमें थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दिनांक 25.06.2021 को पुलिस मुठभेड़ (मु0अ0सं0 211/2021 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 212/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 213/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट) में उक्त अभियोग को अनावरित करते हुए अपह्रत बच्चे को बरामद कर अभियुक्तगण शिवम राना व जयचन्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । थाना स्थानीय पर तत्कालीन विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तगण 01. शिवम राना व 02. जयचन्द के विरूद्ध आरोप पत्र दिनांक 10.08.2021 को न्यायालय प्रेषित किया गया।
दोषसिद्धि का विवरण
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 24.01.2026 को थाना वजीरगंज पर पंजीकृत अपहरण व पुलिस मुठभेड़ संबंधी अपराध में अभियोजक श्री अमित पाठक, थाना वजीरगंज के पैरोकार कां0 राहुल यादव व कोर्ट मोहर्रिर कां0 धीरेन्द्र कुमार के द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ए0एस0जे0 तृतीय, गोण्डा राजेश कुमार (तृतीय) द्वारा अभियुक्तगण 01. शिवम राना व 02. जयचन्द को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व रू0 1,05,000/- 1,05,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता
01. शिवम राना पुत्र सूर्यपाल नि0 बघमरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ।
02. जयचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीराम पाण्डेय नि0 मौहारी खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
अभियोग का विवरण
01. मु0अ0सं0- 208/2021, धारा 364ए भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 211/2021 धारा 307 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0 212/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0 213/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
No comments:
Post a Comment