Oct 8, 2025

पति को भगाकर गांव के दूसरे युवक को बुलाती थी विवाहिता

लखनऊ - हमीरपुर में अवैध संबंधों के चलते युवक घर में घुस गया, जब लोगों ने महिला के कमरे में जाते युवक को देखा तो पुलिस बुला लिया। मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है जहां लोगो ने चोर समझकर पुलिस सूचना दी,मौके पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछतांक्ष शुरू की। वहीं सास का आरोप है कि बहू बेटे को कमरे से भगा देती थी,गांव का लड़का रात में घर  चक्कर लगाता था।

No comments: