करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर तिवारी पुरवा निवासी अकबाल बहादुर तिवारी उर्फ थानेदार तिवारी उम्र करीब 70 वर्ष का निधन हो गया। लम्बे अरसे से अस्वस्थ चल रहे अकबाल बहादुर तिवारी की गणना क्षेत्र में बहुत सम्पन्न व प्रतिष्ठित सामाजिक लोगों थी। थानेदार तिवारी ने करीब 40 साल तक उचित दर विक्रेता और एल आई सी एजेंट के रूप में सेवाएं दीं।अपनी युवावस्था में लम्बे, चौड़े और भारी पर्सनालिटी के धनी अकबाल बहादुर तिवारी जब बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठ कर निकलते तो उन्हें लोग बड़े अदब के साथ थानेदार तिवारी के नाम से पुकारते थे। थानेदार तिवारी लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे, इसी बीच इलाज के दौरान बीती रात्रि उनका स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की सूचना पर उनके तिवारी पुरवा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
Oct 8, 2025
नहीं रहे बहु चर्चित अकबाल बहादुर तिवारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
कृपया समाचार लिखने के बाद पढ़ कर देख लिया करें।आप क्या कह रहे पता ही नहीं लगता
Post a Comment