Aug 2, 2025

समारोहपूर्वक ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ का हुआ आगाज़

 कपूरथला में 06 अगस्त तक सजेगी आकांक्षा हॉट 


समारोह के दौरान मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण 

जिला व ब्लाक के फ्रन्ट लाइन वर्कर्स हुए सम्मानित 

बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूंचकाकों के संतृप्तिकरण के उपरान्त कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) परिसर में 02 से 06 अगस्त तक लगायी गयी ‘आकांक्षा हॉट’’ का एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ फीता काटकर आकांक्षा हाट का शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

इसके पश्चात अतिथिगणों द्वारा शिलालेख का अनावरण किया गया। इसके पश्चात् फीता काटकर कर मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) का लोकार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथिगणों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। समारोह में अतिथिगणों का स्वागत के उपरान्त छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुति की गई। जबकि आयुष चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त विभिन्न शिक्षण संस्थाओं राजकीय बालिका इण्टर कालेज अचौलिया फखरपुर, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया, बाल शिक्षा निकेतन बहराइच, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज, मेट्रो म्यूज़िकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री गोंड ने कहा कि जनपद में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रयास से आडिटोरियम का निर्माण जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के शासकीय आयोजन में स्थान को लेकर अब कोई बाधा नहीं आयेगी। श्री गांेड ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि की 20वीं किश्त की धनराशि भेजने के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार ज्ञापित किया तथा सभी लाभान्वित कृषकों को बधाई दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीडीओ श्री चन्द्र ने कहा कि सभी सहयोगी विभागों के अथक प्रयास से जनपद को यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर नीति आयोग द्वारा पुरस्कार स्वरूप आवंटित किये गये अतिरिक्त बजट से आडीटोरियम का निर्माण कराया गया है जो जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। श्री चन्द्र ने कहा कि जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 के मध्य सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें प्रथम त्रैमासान्त में एडीपी के अन्तर्गत 06 सूचकांको गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण, मृदा हेल्थ कार्ड का वितरण, माध्यमिक विद्यालय में शत प्रतिशत विद्युतीकरणएवं प्राथमिक विद्यालयों में सत्र प्रारम्भ के एक माह में पुस्तकों का वितरण तथा एबीपी के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, हाइपरटेंशन की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग, डायबिटीज की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, मृदा हेल्थ कार्ड व स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के वितरण में जनपद में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा। सीडीओ ने आमाजन से अपील की है कि आकांक्षा हाट में आकर स्वय सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का क्रय कर समूहों का उत्साहवर्धन करें। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व सांसद श्री गोंड द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, अमित शर्मा व अन्य अतिथियों व अधिकारियों के जनपद स्तरीय/विकास खण्ड हुज़ूरपुर के अधिकारियों एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। 

                 

No comments: