संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में बीईओ अनुराग मिश्रा समेत 9 लोग हुए सम्मानित
बहराइच। नीति आयोग के अंतर्गत शनिवार को ऑडिटोरियम कपूरथला में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आकांक्षी जनपदों में वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त व सितम्बर माह तक नीति आयोग ने 6 इंडिकेटर पर संपूर्णता अभियान चलाया था।
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा समेत अन्य बीईओ व कर्मचारियों को समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीईओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि नीति आयोग और शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए यह सम्मान मिला है। विद्यालयों का कायाकल्प, साफ - सफाई, शिक्षा के प्रति अभिभावकों में जागरूकता, लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान व विद्यालयों में शॉप बैंक की स्थापना जैसे सफल व सराहनीय कार्यों के तहत सम्मानित किया गया। बीएसए आशीष सिंह ने कहा कि ब्लॉक फ्रंट लाइन वर्कर्स के अथक प्रयासों व सराहनीय कार्यों से ही आकांक्षी जनपद बहराइच में शिक्षा का स्तर ऊपर गया है। जिससे बीईओ अनुराग मिश्रा के अलावा बीईओ अजीत सिंह, रणजीत कुमार, अरुण वर्मा, अरविंद बहादुर सिंह, डीसी निर्माण राकेश सिंह, विशेष शिक्षक दीपक, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह व अनुदेशक अतुल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment