Aug 2, 2025

विद्यालयों के ऊपर से 01 माह में हाईटेंशन/एलटी लाइन को हटाया जाय: डीएम

 विद्यालयों के ऊपर से 01 माह में हाईटेंशन/एलटी लाइन को हटाया जाय: डीएम 

बहराइच । जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों/परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन/एलटी लाइन को हटाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक का संचालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाईन से सम्बन्धित 160 विद्यालयों का चिन्हांकन करते हुये अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग को स्टीमेट हेतु सूची उपलब्ध कराई गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक की आख्या के क्रम में 06 माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाईन जा रही है। इस प्रकार कुल 166 विद्यालयों के परिसर से छात्र सुरक्षा के दृष्टिगत हाईटेंशन लाईन हटाया जाना नितान्त आवश्यक है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से हाईटेंशन लाईन हटाये जाने हेतु शासन स्तर से रू. 135.59 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि अध्यक्ष उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्ययोजना बनाकर अतिआवश्यकता वाले विद्यालयों से क्रमबद्ध तरीके से हाईटेंशन तार हटाये जाने हेतु अविलम्ब कार्यवाही करते हुये इस कार्य को एक माह में पूर्ण कराया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उच्च शिक्षा अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता, (वितरण) विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बहराइच, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, कैसरगंज अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, नानपारा, सहायक अभियन्ता, भण्डार उपस्थित थे। 

              

No comments: