Aug 3, 2025

युवक-युवतियों को स्वावलम्बन की राह दिखा दिखा रहा है यूनिक स्वय सहायता समूह

 लोेगों के आर्कषण का केन्द्र बन रही हैं गेहूॅ के डंठल से निर्मित कलाकृतियां 

बहराइच । शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी कृष्ण शंकर प्रसाद उर्फ गोपाल गुप्ता पिछले कई सालों से गेहूं के डंठल से मनमोहक कलाकृति बना रहे हैं। बचपन में घर व आस-पास की निष्प्रयोज्य सामग्री से कुछ रचनात्मक वस्तु का निर्माण कर कमरे में सजावट के तौर सजाने का शौक कब एक जुनून के रूप में तब्दील हो गया, शायद यह बात उनको स्वयं नहीं मालूम। एक जनपद-एक उत्पाद योजना अन्तर्गत गेहूॅ के डंठल से निर्मित कलाकृति के शामिल होते ही श्री गुप्ता को जहां कार्य करने के लिए जहां एक ओर प्रोत्साहन मिला वहीं निर्मित कलाकृति की बिक्री से होने वाली आय ने परिवार को भी सहारा दिया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत यूनिक स्वयं सहायता समूह के गठन करने के पश्चात श्री गुप्ता ने वर्षों की मेहनत से सहेजे गये इस हुनर को दूसरे तक पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। श्री गुप्ता की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही जिला कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बन्दियों को सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत गेहूॅ के डंठल से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर लगभग 40 बन्दियों को न सिर्फ हुनरमन्द बनाया बल्कि उनसे कलाकृतियां भी बनवायी जा रहीं है। श्री गुप्ता द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह निरन्तर महिलाओं को गेहूॅ के डंठल से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। साथ ही उन्हें कार्य का अवसर प्रदान कर जीविकोपार्जन में सहायता भी प्रदान की जा रही है।उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता द्वारा गेहूॅ के डंठल से निर्मित कलाकृति की सराहना देश की मा. राष्ट्रपति महोदया व प्रदेश की मा. राज्यपाल महोदया व मा. मुख्यमंत्री द्वारा भी की गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, आयुक्त, डीआईजी एवं अधिकारियों की ओर से भी श्री गुप्ता को प्रोत्साहित किया गया है। श्री गुप्ता के प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के युवक-युवतियां कलाकृति का हुनर सीख कर न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं बल्कि अपने के लिए जीविकोपार्जन की राह भी आसान कर रहे हैं। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न मेक इन इण्डिया व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के क्रम में यह कार्य अपनी सार्थकता साबित कर रहा है।उल्लेखनीय है कि कपूरथला स्थित नवनिर्मित आडिटोरियम परिसर में सम्पूर्णता सम्मान समारोह अन्तर्गत 02 से 06 अगस्त तक सजायी गई आकांक्षा हाट के अवलोकन के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा भी गेहूॅ के डंठल से निर्मित कलाकृतियों को सराहा गया। इस अवसर जिलाधिकारी अक्ष्य त्रिपाठी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकांक्षा हाट में आकर विभिन्न स्वय सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों एवं कलाकृतियों की खरीदारी कर स्थानीय समूहों का उत्साहवर्द्धन करें।   

                   

No comments: