सीडीओ की अध्यक्षता में सत्पन्न हुई कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण की बैठक
बहराइच । बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र की अध्यक्षता में कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण आत्मा की शासी परिषद शासी निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच आयोजित हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा सहित कृषि एवं एलाइड विभागो के सभी अधिकारी तथा नामित पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। बैठक के दौरान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 की योजना, एन.एफ.एस.एम. योजना, आरके वीवाई योजना, पीएमकेएसवाई, नेचुरल फार्मिंग योजना, ऑयलसीड, यंत्रीकरण, मिलेट्स योजना, खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई व अनुमोदन प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment