लखनऊ - बाराबंकी में सोशल मीडिया पर महादेवा मंदिर परिसर में हुए हादसे की खबर को पूर्णतः भ्रामक बताते हुए प्रशासन ने इसका खंडन किया है। प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना महादेवा चौकी के पास में निजी दुकान में उतरे करंट के कारण हो गई । लाई, चना-मूंगफली आदि की दुकान में लगी लोहे की सीढ़ी में करंट उतर आने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच कर विधिक कार्रवाई शुरू की। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के तौर पर मुआवज़ा प्रदान किया जा रहा है।
Aug 3, 2025
महादेवा मंदिर में मौत की खबर भ्रामक, करंट उतरने से 2लोगों की हुई मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment