Aug 3, 2025

परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी




गोण्डा- रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण
महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, श्री यशोदानंदन त्रिपाठी, श्री शशि भारती, श्री राजमंगल मौर्य, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

No comments: