Aug 3, 2025

अभरन में डूब रहे कांवरिए को पीएसी जवानों ने बचाया

लखनऊ - बाराबंकी-m के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास अभरन में नहाते वक्त कांवरिया डूबने लगा , कांवड़िए को डूबता देख दौड़े पीएससी जवानों ने शिव भक्त की जान बचाई, डूब रहे श्रद्धालु को पीएससी के जवानों ने पानी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।

No comments: