युवक की विदेश में बिगड़ी तबीयत मां ने बेटे की कुशल वापसी की उठाई मांग।
मामले में 1.55000 की ठगी आरोप पीड़िता ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
बहराइच /फखरपुर से विदेश भेजे जाने के मामले में एक युवक से एक सौ पचपन हजार रुपए की धोखाधड़ी या करने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के मुताबिक युवक से सुपर मार्केट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल की गई थी परिजनों के मुताबिक युवक के सऊदी पहुंचते ही उसे ऊंट चराने का काम दिया गया कड़ी धूप के कारण युवक की तबीयत बिगड़ने में इजाफा हो गया है युवक के मुताबिक उसे खून की उल्टियां आदि बीमारियों ने उसे पूरी तरह से जाकड लिया तबीयत बिगड़ने की जानकारी युवक ने परिजनों के साथ साझा की। इसके बाद वहीं पर युवक की पिटाई की कर दी गई यही तक नहीं उसे मारने की जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उपरोक्त मामले के संबंध में फखरपुर थाने में मां महजबीं पत्नी इकबाल निवासी ताजपुर चाकूजोत थाना रानीगंज जनपद बहराइच की ओर से तहरीर दी गई जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है उपरोक्त धोखाधड़ी के मामले में आरिफ वसीम और ताज मोहम्मद नाम प्रकाश में आया है स्थानीयों के मुताबिक यह लोग इस तरह विदेश भेजने का नाम से सौकडों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। उक्त मामले में पीड़ित मां एसपी रामरायन सिंह मिलकर ठंगे गए पैसे की वापसी और बेटे की कुशल वापसी व इसी घटनाओं के पुनरावृत्ति पर रोक लगाएं जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment