Jul 21, 2025

कटरा नगर पंचायत ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत ₹505.46 लाख की कार्ययोजना शासन को भेजी

गोण्डा | 21 जुलाई
नगर पंचायत कटरा ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु ₹505.46 लाख की लागत वाली वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में तैयार की गई इस कार्ययोजना में जनसामान्य की आवश्यकताओं और स्थानीय प्राथमिकताओं के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसे शासन को भेज दिया गया है। 
नगर पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को तीन प्रमुख स्ट्रीमों में विभाजित किया गया है, जिसमें अधोसंरचना विकास, घाट संरक्षण एवं प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण को सम्मिलित किया गया है।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि कार्ययोजना के अनुमोदन के पश्चात समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से, गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस व्यापक विकास योजना से नगर की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ नागरिक जीवन की गुणवत्ता में भी सकारात्मक सुधार होगा।

*अधोसंरचना विकास – ₹138.59 लाख*
• वार्ड संख्या 08, मोहल्ला वीरपुर डीहा में विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत एक सार्वजनिक पार्क और आश्रय स्थल का निर्माण प्रस्तावित है। यह कार्य इस कार्ययोजना का सबसे बड़ा प्रस्ताव है, जिसकी लागत ₹98.18 लाख निर्धारित की गई है।
• वार्ड संख्या 07, शंकर पुरवा के बैसन पुरवा में सनद कुमार के प्लॉट से लेकर शोभाराम के मकान तक सी.सी. रोड, रिटेनिंग वॉल, मिट्टी पटाई और कवर्ड नाली के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसकी अनुमानित लागत ₹40.41 लाख है।

*घाट संरक्षण एवं कायाकल्प – ₹196.87 लाख*
• वार्ड संख्या 10, मोहल्ला रस्तोगी टोला में स्थित चतुर्भुजी घाट का मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए ₹99.19 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
• वार्ड संख्या 13, बनगांव पुल के निकट एक अन्य घाट का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित है, जिसकी लागत ₹97.68 लाख है।

*प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण – ₹170.00 लाख*
• नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना कर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की योजना बनाई गई है, जिसकी लागत ₹80.00 लाख है।
• नागरिक सूचना प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु नगर के प्रमुख स्थलों पर डिजिटल एलईडी स्क्रीन लगाए जाने का प्रस्ताव है, जिस पर ₹90.00 लाख व्यय किया जाएगा।

No comments: