Jun 30, 2025

June 30, 2025

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

 


लखनऊ - कासगंज के कोतवाली पटियाली क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। मामले में पत्नी को एसओजी व पुलिस टीम ने पकड़ लिया। अवैध संबंध के चलते प्रेमी के साथ पत्नी ने पति की हत्या कर दी थी। बीते 22 जून को हत्या कर शव को भट्टे में फेंक दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

June 30, 2025

सन्दर्भ निस्तारण में शिथिलता पर सीएचसी अधीक्षक पयागपुर का वेतन हुआ बाधित

 सन्दर्भ निस्तारण में शिथिलता पर सीएचसी अधीक्षक पयागपुर का वेतन हुआ बाधित

बहराइच 30 जून। आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या 40010025040363 व 40018025040372 का अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर द्वारा नियत तिथि/निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारण/कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है। जिससे जनपद की रैकिंग प्रभावित हुई। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का माह जून 2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है। 

                    

June 30, 2025

नवीन नामांकन व छात्र उपस्थिति पर दें विशेष ध्यान- प्रभारी डायट प्राचार्य

 नवीन नामांकन व छात्र उपस्थिति पर दें विशेष ध्यान- प्रभारी डायट प्राचार्य

ग्रीष्मावकाश उपरांत एक जुलाई से खुल रहे प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, शिक्षा विभाग की बैठक में मातहतों को दिये विस्तृत दिशा निर्देश

बहराइच, जनपद स्तर की अकादमिक टीम की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में उप शिक्षा निदेशक /  प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने  शत --  प्रतिशत नामांकन तथा  शत- प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया और कहा कि हर हाल में नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने आवश्यकता है ।विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्राचार्य डायट आशीष कुमार सिंह ने कहा की बच्चों के लिए कल से विद्यालय खुल रहे हैं, समायोजन की प्रक्रिया गतिमान है, यथोचित आयु के आधार पर  शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन तथा ठहराव हो, जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके, निपुण विद्यालय बनाने हेतु नवीन आदेशों का पालन करना नितांत आवश्यक है,  रिमेडियल कक्षा, प्रिंट रिच मटेरियल,, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग,  स्कूल चलो रैली अभियान, टाइम एंड मोशन का नियमानुसार पालन, शिक्षक डायरी का उपयोग, पाठ योजना शिक्षण योजना का प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आदि बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और कहा कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन कर हम लोग बेसिक शिक्षा विभाग में जिले का नाम रोशन कर सकें,  इसके लिए सभी का प्रयास व सहयोग जरूरी है l समीक्षा बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक डायट मेंटर, एसआरजी, एआरपी, बेसिक शिक्षा व डायट के लिपिक आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे ।


June 30, 2025

इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित 11 व 12 जुलाई को आयोजित होगी प्रयोगात्मक परीक्षा 19 जुलाई को सम्पन्न होगी लिखित परीक्षा

 इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित

11 व 12 जुलाई को आयोजित होगी प्रयोगात्मक परीक्षा

19 जुलाई को सम्पन्न होगी लिखित परीक्षा  

बहराइच । जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने बताया कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11 एवं 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी। जबकि हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट की लिखित परीक्षा 19 जुलाई 2025 प्रथम पाली में प्रातः 08ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः45 बजे तक तथा इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट लिखित परीक्षा 19 जुलाई 2025 को द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः15 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में सम्पन्न होगी। श्री नन्द ने बताया कि हाईस्कूल में 170 तथा इण्टरमीडिएट के 187 परीक्षार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी सम्बन्धित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि विद्यालय से आवेदित परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें।  

                 

June 30, 2025

दिव्यांग मतदाताओं के लिए बाधा रहित स्वच्छ वातावरण तैयार करने में सहयोग करें विभाग: एडीएम

 दिव्यांग मतदाताओं के लिए बाधा रहित स्वच्छ वातावरण तैयार करने में सहयोग करें विभाग: एडीएम 

बहराइच । जनपद के शत-प्रतिशत अर्ह दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण बी.पी. सत्यार्थी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव सहित सहित समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व आईसीडीएस विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम श्री रंजन ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्येक त्रैमास पर 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने हेतु आनलाइन अथवा ऑफ लाइन पंजीकरण कर सकते हैं। श्री रंजन ने कहा कि आयोग की मंशा है कि अर्हता रखने वाले शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का नाम मतदाता में दर्ज हो। मतदाता सूची में विधानसभावार दर्ज दिव्यांगजनों का विवरण प्रस्तुत करते हुए एडीएम ने बताया कि वि.स. बलहा में पुरूष 1840 व महिला 935 कुल 2775, नानपारा में पुरूष 1612 व महिला 871 कुल 2483, मटेरा में पुरूष 1844 व महिला 967 कुल 2811, महसी में पुरूष 2262 व महिला 1147 कुल 3409, बहराइच में पुरूष 2290 व महिला 1513 कुल 3802, पयागपुर में पुरूष 2268 व महिला 1277 कुल 3545 तथा कैसरगंज में पुरूष 2551 व महिला 1536 कुल 4087 इस प्रकार जनपद में कुल 22913 दिव्यांग मतदाताओं में पुरूष की संख्या 14667 व महिला 8246 हैं। एडीएम श्री रंजन ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाय ताकि लोकतन्त्र के महापर्व में वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले शिविरों एवं कार्यक्रमों में दिव्यांगजनों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें तथा जब भी कोई निर्वाचन हो तो अपने मताधिकार का प्रयोग भी अवश्य करें। श्री रंजन दिव्यांगजनों के नामांकन एवं संवेदीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर स्वीप योजना अन्तर्गत पूर्व में नामित किये गये पी.डब्लू.डी. आईकान मिथिलेश कुमार जायसवाल, थर्ड जेण्डर आईकान तानिया तथा स्वीप आईकान श्रवण कुमार मिश्रा व अनुराग चौधरी का भी सहयोग प्राप्त करें। श्री रंजन ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनाव में जिले के शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु बाधा रहित स्वच्छ वातावरण तैयार करना आवश्यक है। 

                  

June 30, 2025

खतरनाक स्टंट बाजी, वीडियो वायरल

लखनऊ - मलिहाबाद काकोरी रोड पर जानलेवा स्टंट किया गया,कार की खिड़की से बाहर निकलकर और जान जोखिम में डाल कर हुड़दंग करते हुए स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
June 30, 2025

सांप के डसने नवविवाहिता की मौत,4 माह पूर्व हुई थी शादी

गोण्डा - जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत गिरधर पुरवा नाथ नाथ में सोते वक्त नव विवाहिता को सांप ने काट लिया,जिससे नव विवाहिता की मौत हो गई।
 बताया जा रहा है कि नवविवाहिता सरिता की अभीहाल ही में 4 माह पूर्व शादी हुई थी। लोगो द्वारा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया।
June 30, 2025

जानिए नदियों का जल स्तर

गोण्डा - Date- 30.06.2025 time 08.00 AM
Elgin Bridge - 104.380 m 
(D.L-    106.070) 
(H.F.L- 107.616)
( 1.69 M Below of DL)
Trend- Receding
Ayodhya 90.380 M     
 (D.L-   92.730)
 (H.F.L 94.010)
 Trend-Rising
 Total discharge- 224656 cusecs
Trend-Rising                                                           91466 cusecs of Girija barrage.                                                                                                                                                                                                                                                 131337 cusecs of Sharda barrage.                                                    
   1853 cusecs of Saryu barrage.
June 30, 2025

युवती से ठगी

देहरादून - क्रिप्टो करेंसी के नाम पर युवती से 4.90 लाख की ठगी हुई,मुनाफे का झांसा देकर युवती से ठगी की गई।
 राजपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
June 30, 2025

गोण्डा में नवजात का मिला शव, पुलिस मौके पर

गोण्डा - मां ने ममता को कलंकित करते हुए दिल के टुकड़े नवजात के शव को झाड़ियों में फेंक दिया। नवजात शिशु का शव मण्डल मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के पास आसरा आवास के बगल झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
June 30, 2025

मध्यस्थता केंद्र पर पत्नी ने पति पर जड़े कई तमाचे

लखनऊ - आगरा के थाना न्यू आगरा स्थित दीवानी मध्यस्थता केंद्र में पत्नी ने पति को थप्पड़जड़ दिया, आरोप है कि पत्नी ने एक के बाद एक करके पति को कई तमाचे मारे। पीड़ित ओपेंद्र की शिकायत पर पत्नी  के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस और वकीलों ने बीच-बचाव कर पति को बचाया ओपेंद्र मैनपुरी के दन्नाहार गांव भगपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
 
June 30, 2025

स्कूटी व स्कॉर्पियो में टक्कर, बढ़ा विवाद, दोनों पक्षों से हुई फायरिंग

लखनऊ - स्कूटी और स्कॉर्पियो सवारों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से हवाई फायरिंग शुरू हो गई, हवाई फायरिंग शुरू होने से लोग दहशत में आ गए। पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर पुरवा का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिना नंबर की स्कॉर्पियो और स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हवाई फायरिंग की। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई , पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jun 29, 2025

June 29, 2025

5 गौ तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर - पुलिस ने 5 शातिर गौ तस्करों को अरेस्टकर लिया,
 गिरफ्तार किए गए लोगों पर ब्रजभूषण, शुभम, अंकित, अमित तथा संदीप का नाम शामिल है। अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं,खोराबार क्षेत्र से इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

June 29, 2025

ट्रक ने विधायक की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल बाल बचे विधायक

लखनऊ - आगरा भाजपा विधायक की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दिया लेकिन कुशल रहा कि सड़क हादसे में विधायक भगवान कुशवाहा बाल-बाल बच गए। भगवान कुशवाहा खेरागढ़ क्षेत्र से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि विधायक विधानसभा क्षेत्र से भ्रमण कर आगरा लौट रहे थे तभी थाना मलपुरा अंतर्गत आगरा ग्वालियर हाइवे पर ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। 
June 29, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा जिले की बालपुर नगर इकाई सत्र का हुआ गठन

 


गोंडा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा जिले के बालपुर नगर इकाई सत्र 2025- 26 का गठन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संयोजक आदर्श तिवारी जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी जिला प्रमुख डॉक्टर पवन कुमार शुक्ला जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।

चुनाव अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि स्वामी जी के विचारों से ही होगा राष्ट्र का पुनर्निर्माण स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं आज उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है नगर इकाई हमारे कार्य आधार की प्रमुख कड़ी है  नगर अध्यक्ष के लिए किशन जायसवाल व नगर मंत्री के रूप में जयदीप के नाम की घोषणा की।नव निर्वाचित नगर मंत्री जयदीप  ने अपने मनोनयन में कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना नगर इकाई का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र छात्राओं और शिक्षकों को नेतृत्व देने के साथ उनके प्राथमिक विषयों को समाज व जिम्मेदारों के मध्य उठता है।

विभाग संयोजक आदर्श तिवारी ने कहा कि कार्यकारणी के माध्यम से ही संगठन अपनी गतिविधियों को समाज के मध्य प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा,जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

June 29, 2025

थाना परसपुर पुलिस द्वारा सरकारी केबिल ड्रम चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार





गोण्डा - बीते 03.06.2025 को वादी सुनील कुमार दूबे पुत्र स्व0 गंगाप्रसाद पाण्डेय नि0 सुभागपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी एनसीसी का वेण्डर है जो ठेके पर विद्युत अनुरक्षण का कार्य कराता है। परसपुर ब्लॉक में कार्य हेतु एक स्टोर बलमत्थर बैंक के पास निरंकार दूबे के मकान में बनाया गया है। दिनांक 01.06.2025 को कार्य के पश्चात एक भारी 120 केबिल का ड्रम (ड्रम नंबर 5527) ट्राली पर छोड़ दिया गया था। दिनांक 02.06.2025 को रात लगभग 03.28 बजे मकटुम नामक कर्मचारी द्वारा सूचना मिली कि केबिल ड्रम चोरी हो गया है। वादी की तहरीर पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 04.06.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 06 आरोपी अभियुक्तों-01. राशिद पुत्र आशक अली, 02. इस्माइल पुत्र सलामत, 03. विजय पुत्र भगवानदीन, 04. मकदुम पुत्र खैरुद्दीन, 05. नाजिर पुत्र अब्दुल हसन, 06. अमन पुत्र मेंहदी हसन को ग्राम बलमत्थर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 29.06.2025 को साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त 01. अशोक त्रिपाठी पुत्र स्व0 सीताराम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त

अशोक त्रिपाठी पुत्र स्व0 सीताराम त्रिपाठी निवासी 253 गायत्रीपुरम चौराहा सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर गोण्डा।



June 29, 2025

जानलेवा हमला करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



 


करनैलगंज/गोण्डा - बीते 28.06.2025 को वादी सचिन कुमार पुत्र राम सरानी गोस्वामी निवासी अमौली तीरथपुर रामनगर बाराबंकी द्वारा थाना कर्नलगंज को सूचना दी गई कि वह अपने ट्रक व ड्राइवर के साथ भाड़ा लोड कर जा रहा था कि कर्नलगंज से परसपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच जहां सीएनजी टेम्पो को साइड करने को लेकर विपक्षीगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए लोहे के रॉड से जान मारने की नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वादी की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 29.06.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 02 वांछित अभियुक्तों- 01. राजा पुत्र शिव कुमार निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, 02. ⁠कोखी पुत्र जमुना उर्फ भूरे निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को परसपुर रोड कस्बा कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। 



June 29, 2025

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल रंग लाईचकमार्गों को अतिक्रमण से दिलाई मुक्ति, 278 प्रकरणों का हुआ निस्तारण


 डीएम नेहा शर्मा की सख्ती का असर, वर्षों पुराने कब्जे हटे, किसानों को मिली राह
चकमार्ग विवादों का निकाला स्थायी समाधान,  अतिक्रमण हटाकर मनरेगा से कराई जा रही है मिट्टी पटाई


गोण्डा - जिला प्रशासन गोंडा द्वारा ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को सुगम और विवादमुक्त बनाने की दिशा में चलाया गया विशेष अभियान अब परिणाम देने लगा है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के नेतृत्व में शुरू की गई चकमार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम के तहत अब तक जनपद के 278 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है।
यह कार्रवाई सभी तहसीलों में गठित 10-10 क्विक रिस्पॉन्स राजस्व टीमों के माध्यम से की गई, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले चकमार्ग संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

स्थाई समाधान की दिशा में कदम
चकमार्ग विवादों के स्थाई समाधान हेतु प्रशासन ने मनरेगा योजना के तहत मिट्टी पटान, मरम्मत और पटाई कार्य भी प्रारंभ कर दिए हैं, ताकि इन मार्गों की स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बहाल रहे। इस अभियान की विशेषता यह रही कि सभी कार्रवाईयों में ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों और राजस्व टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई, जिससे कार्यवाही पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनी रही।


तहसीलवार कार्रवाई की प्रमुख उपलब्धियां
गोष्ठा तहसील के पण्डरी कृपाल, रूपईडीह, झंझरी एवं इटियाथोक विकास खंडों में 97 चकमार्ग मुक्त कराए गए।
 करनैलगंज तहसील के करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर और हलधरमऊ विकास खंडों में 82 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
 मनकापुर तहसील में बभनजोत, छपिया और मनकापुर ब्लॉक में 40 चकमार्ग अतिक्रमणमुक्त हुए।
तरबगंज तहसील के नवाबगंज, तरबगंज, वजीरगंज और बेलसर क्षेत्रों में 59 चकमार्गों से अवैध कब्जे हटाए गए।
 इसके अतिरिक्त, 9 अन्य मामलों में भी सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई।

जनहित सर्वोपरि
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा, "चकमार्गों पर अतिक्रमण न केवल भूमि विवाद को जन्म देता है, बल्कि किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भी बाधा उत्पन्न करता है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी भूमि तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित कराना है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में चकमार्गों पर पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

10-10 वर्षों से लम्बित प्रकरणों का हुआ निस्तारण
 ग्राम बरसैनिया लखपतराय में 10 वर्षों से चले आ रहे खलिहान भूमि के कब्जे को जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल हटाया गया।
 ग्राम चुवाड़, बभनीपायर में चकमार्ग की पैमाइश कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया।
 ग्राम बूढ़ापायर में तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उपयोगिता सुनिश्चित की गई।
ग्राम देवरिया, केशवनगर ग्रन्ट पश्चिमी एवं चकगौरा में भी शीघ्र कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत दी गई।
June 29, 2025

पुरी के एसपी डीएम हटाए गए

लखनऊ - पुरी के एसपी और कलेक्टर हटाए गए, जन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मची थी। सुबह हुई भगदड़ में 3 लोगों की मौत हुई थी। भीड़ से हुई भगदड़ में करीब 50 लोग घायल हो गए थे।


June 29, 2025

जिले में प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई, 101 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला

 

पारदर्शिता को सुदृढ़ करने हेतु गोंडा में व्यापक स्तर पर स्थानांतरण

जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को जिला प्रशासन का निर्णायक कदम
  
गोण्डा - जिले में प्रशासनिक तंत्र को अधिक पारदर्शी, सक्षम एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न इस फेरबदल के तहत अभी तक 101 अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस व्यापक तबादला सूची में सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (ISB), ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखाकार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक (ग्राम पंचायत), वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक शामिल हैं। 

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने स्पष्ट किया कि यह कदम विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्धता एवं सेवा वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नवीन कार्यस्थल पर अविलंब कार्यभार ग्रहण कर विभागीय दायित्वों का निष्पादन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की नियमित समीक्षा एवं आवश्यकतानुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

जिला प्रशासन ने आमजन को आश्वस्त किया है कि इस पहल से शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पारदर्शी एवं न्यायसंगत तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित होगा।
June 29, 2025

8 वर्ष की बच्ची को सांप ने डसा

लखनऊ - औरैया के अयाना सीएचसी अंतर्गत जसवंतपुर गांव में 8 साल की बच्ची को सांप ने डस लिया, सीएचसी अधीक्षक ने त्वरित इलाज शुरू कर दिया जिससे बच्ची की जान बच गई, फिलहाल बच्ची का अभी इलाज चल रहा है।
June 29, 2025

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की छापेमारी

बलरामपुर - देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने गुप्ता लॉज पर छापेमारी की, तो मौके से संदिग्ध हालत में युवक और युवती पकड़ी गई। मामला देह व्यापार से जुड़ा बताया जा रहा है। देह व्यापार की सूचना पर नगर पुलिस ने कार्रवाई की।
June 29, 2025

जानिए नदियों का जल स्तर

गोण्डा - Date- 29.06.2025 time 08.00 AM* 
Elgin Bridge - 104.220 m
(D.L-    106.070) 
(H.F.L- 107.616)
( 1.85 M Below of DL)*L
Trend- Rising
Ayodhya 90.180 M.     
 (D.L-   92.730)
 (H.F.L 94.010)
 Trend-Receding
 Total discharge- 66187cusecs
Trend-Rising                                                         49159 cusecs of Girija barrage.                                                                                                                                                                                                                                                 16200 cusecs of Sharda barrage.                                                    
    828 cusecs of Saryu barrage.
June 29, 2025

सरकारी राशन बेचते वक्त पकड़ा गया कोटेदार का बेटा गिरफ्तार

लखनऊ - पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम विरुरा में सरकारी राशन बेचते वक्त कोटेदार का बेटा पकड़ लिया गया,13 बोरियों में चावल भरकर ले बेंच रहा था। राशन बेचने के बाद कोटेदार पिता को कमीशन देता था। रंगे हाथ पकड़े जाने पर बाप- बेटे पर मुकदमा दर्ज , कराया गया।
 जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई में आरोपी अनुज यादव गिरफ्तार कर लिया गया।

June 29, 2025

पति की मौत में पत्नी अरेस्ट

रामपुर - संदिग्ध हालत में युवक की मौत के मामले में पत्नी गिरफ्तार कर ली गई, पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी । थाना खजुरिया क्षेत्र का मामला

Jun 28, 2025

June 28, 2025

पति की मौत में पत्नी अरेस्ट

रामपुर - संदिग्ध हालत में युवक की मौत के मामले में पत्नी गिरफ्तार कर ली गई, पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी । थाना खजुरिया क्षेत्र का मामला

June 28, 2025

8 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का मामला, सगे चाचा पर हत्या का आरोप

गोण्डा- कौड़िया क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामले का पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। मामले में मृतक बच्ची की मां को उसके सगे छोटे देवर पर शक हुआ ,पुलिस ने आरोपी देवर छोटू को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में छोटू ने पुलिस के सामने अपराध कबूल दिया ।

June 28, 2025

हटाई गई अवैध दीवार

लखनऊ - आगरा के बाह के तीर्थ 
 बटेश्वर में अवैध दीवार को हटाया गया , पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों कार्रवाई करते हुए नोटिस देने के बाद अवैध दीवार तोड़ दी। दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
 
June 28, 2025

डीएम नेहा शर्मा ने लेखपाल को किया निलंबित



ग्राम प्रधान ने लगाए थे जनशिकायतो के निस्तारण में लापरवाही, क्षेत्र में न रहने और  शिकायत करने पर लोगों को धमकाने के आरोप

गोण्डा - जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के नेतृत्व में जनपद गोंडा में संचालित ग्राम चौपाल 3.0 अभियान एक बार फिर अपने प्रभाव और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली के लिए चर्चा में है। इस अभिनव जनसुनवाई पहल के अंतर्गत 24 जून 2025 को ग्राम हरनाटायर में आयोजित चौपाल के दौरान जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही समेत अन्य गंभीर शिकायत सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अरनाथ तिवारी द्वारा चौपाल में प्रस्तुत शिकायत में ग्राम के लेखपाल देवव्रत व्यास पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, क्षेत्र में न रहने और शिकायत करने पर लोगों को धमकाने के आरोप लगाए थे। 

डीएम के निर्देश पर तत्काल निलंबन
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी मनकापुर श्री अवनीश त्रिपाठी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। प्रशासनिक आदेश के तहत आरोपी लेखपाल देवव्रत व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार, मनकापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें विस्तृत आरोप-पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

निलंबन अवधि के निर्देश और शर्तें
जारी निलंबन आदेश के अनुसार, श्री देवव्रत व्यास को वित्तीय हस्तपुस्तिका खंड 2 से 4 के अंतर्गत केवल जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा, बशर्ते वे यह प्रमाणित करें कि वे किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को राजस्व निरीक्षक कार्यालय, तहसील मनकापुर से संबद्ध रखा जाएगा तथा बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम चौपाल 3.0 की सफलता और विश्वास की पुनर्स्थापना

ग्राम चौपाल 3.0 जिला प्रशासन की वह पहल है, जिसके माध्यम से अधिकारीगण सीधे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनते हैं और स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित करते हैं। उक्त प्रकरण में हुई त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की नेतृत्व शैली शून्य सहिष्णुता की नीति पर आधारित है, जहां शिकायत पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाया जाता है।
June 28, 2025

कुत्ता टहलाने को लेकर दो गुटों में मारपीट

लखनऊ - मैनपुरी के थाना भोंगाव क्षेत्र में कुत्ता टहलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई,कुत्ता टहलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


June 28, 2025

सुबह गायब हुई 8 वर्षीय बच्ची का मिला शव, हैवानियत की आशंका, पुलिस मौके पर

गोण्डा के कौड़िया बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत नेवादा हाशिमपुर में 8 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची आज सुबह 10 बजे घर से हुई थी गायब हो गई थी। लापता बच्ची का दोपहर बाद गांव के बाहर झाड़ी में शव मिला। 8 वर्षीय बच्ची से हैवानियत की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बच्ची की मौत के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं, शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

June 28, 2025

लखनऊ में एकाएक बदला मौसम का मिजाज

लखनऊ - तेज हवाओं से राजधानी में मौसम का एकाएक मिजाज बदल गया, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम का मिजाज बदलते ही  भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। आसमान में अभी काले बादल छाए हैं जिससे बारिश की संभावना बन रही है।

June 28, 2025

सड़क दुर्घटना में अर्जुन बाबा का निधन!

 



करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गोनई गोसाईं पुरवा (बाबागंज) निवासी अर्जुन बाबा (48वर्ष) का सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से उनके पैतृक आवास लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन विगत कुछ दिनों से कैसरगंज में किसी डॉक्टर का वाहन चलाते थे। कैसरगंज में ही वह परसों किसी कार्यवश पैदल जा रहे थे तभी किसी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार कर घायल कर दिया। आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बहुत ही मिलनसार,हंसमुख और सरल स्वभाव के धनी अर्जुन बाबा के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। परिजन उनका शव लेकर लखनऊ से गांव के लिए लखनऊ से निकल चुके हैं।
June 28, 2025

आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर सीएम ने व्यक्त की संवेदना

लखनऊ - कौशांबी में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए।

June 28, 2025

करनैलगंज:गंभीर हालत में लखनऊ रेफर हुए अमरेश सिंह,चचरी क्षेत्र की घटना,

 


करनैलगंज/गोण्डा- गांव के ही लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अमरेश सिंह को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बता दें कि विगत गुरुवार शाम घात लगाए बैठे लोगों द्वारा अमरेश सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े ,उन्हें मृत समझकर हमलावर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत में डॉक्टर द्वारा गोण्डा रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित के पुत्र द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया  है। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़ित के बेटे विपिन प्रताप सिंह द्वारा कहा गया है कि वह चचरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर का रहने वाले हैं, उसके पिता अमरेश सिंह पुत्र त्रिभवन सिंह गुरुवार शाम लगभग 7-30 बजे खेत से घर के तरफ वापस आ रहे थे तभी जान से मारने की नियत से प्रा०वि० प्रतापपुर के पास बैठे कन्हई पुत्र श्रीराम, सुकई व राहुल पुत्र कन्धई निवासी ग्राम प्रतापपुर ने लाठी, डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मेरे पिता अमरेश सिंह बेहोश होकर गिर गये, कुछ समय बाद जब मेरे पिता जी को होश आया तो ये लोग ये कहने लगे कि अब इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है। इसी बीच मेरे पिता जी ने भागने की कोशिश की तो उन लोगो ने फिर से हमला कर दिया जिससे मेरे पिता जी को सिर पर व अन्य अंगों पर भी चोटें आयी, जिससे मेरे पिता अमरेश सिंह फिर से बेहोश हो गये । गंभीर रूप से घायल अमरेश को तीसरे दिन जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।


June 28, 2025

अखिलेश यादव का बड़ा बयान -भाजपा जमीन कब्जाने में जुटी है।

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा जहां जमीन देख रही वहां कब्जा कर रही है । इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने प्रशासन को साथ लेकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
June 28, 2025

2 बच्चियों की मां शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग हुई फरार, पति का जान का खतरा

लखनऊ - मुरादाबाद के डिलारी थानाक्षेत्र अंतर्गत  चटकाली गांव से शादी के 14 साल बाद पत्नी प्रेमी संग फुर्र हो गई, खुद गई और साथ में 10 लाख के जेवर और नगदी लेकर गई।
बताया जा रहा है कि 32 रोजिना खातून की दो लड़कियां हैं। पति हारून का आरोप है कि उसको महिला से जान का  खतरा है। पत्नी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी पत्नी को खोज रही है।
June 28, 2025

प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, कराई गई दोनों की शादी

संतकबीरनगर - जिले के धनघटा थानाक्षेत्र अंतर्गत कटार मिश्र गांव में प्रेमिका के घर में ही प्रेमी को युवती के घर वालों ने पकड़ लिया, बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घर प्रेमी मिलने गया था । घर वालों ने लड़के के परिवार को सूचना दी ,पंचायत में निर्णय लिया गया और दोनों की शादी करा दी गई।मामला
June 28, 2025

मासूम से दुकानदार नौशाद ने की अश्लील हरकत, गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात

लखनऊ - उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से अश्लील हरकत पर हंगामा खड़ा हो गया, मासूम से दुकानदार नौसाद द्वारा की गई शर्मनाक हरकत से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोपी की करतूत का ग्रामीणों ने  वीडियो बना लिया। मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं गांव में बढ़ते तनाव को देखते पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

June 28, 2025

शाइन सिटी की संपत्तियां चिन्हित

लखनऊ - शाइन सिटी की 2 दर्जन संपत्तियां चिन्हित की गई, ईडी द्वारा शाइन सिटी की संपत्तियां चिन्हित की गई। निवेशकों की रकम लौटाने की कवायद शुरू हो गई है लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में संपत्तियां चिन्हित की गई हैं।

Jun 27, 2025

June 27, 2025

क्रासिंग पर फंसे दरोगा ने गेटमैन को पीटा

लखनऊ - प्रतापगढ़ स्थित मां बेल्हा देवी जंक्शन रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन को दारोगा ने पीट दिया। आरोप है कि क्रॉसिंग बंद होने से दारोगा की बाइक फंस गई जिससे नाराज होकर दरोगा ने गेटमैन को पीट दिया। आरोप लगाया गया कि केबिन में घुसकर दारोगा ने गैटमैन को पीटा और उसकी मोबाइल भी छीन लिया। मामले की शिकायत गेटमैन ने स्टेशन मास्टर से की ।
 
June 27, 2025

भगवान जगन्नाथ जी की निकाली गई यात्रा

फर्रुखाबाद - शुक्रवार को जिले में बड़ी धूमधाम के साथ  भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली गई, यात्रा में बड़ी तादाद में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। यह शोभायात्रा लोहाई रोड से चौक घुमना नितगंजा से निकाली गई।

June 27, 2025

वीडीओ और प्रधान के बीच कमीशनखोरी की बातचीत का ऑडियो वायरल

लखनऊ - सिद्धार्थनगर में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में कमीशनखोरी के मामले में वीडीओ और प्रधान के बीच का ऑडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की कमीशन की डील का ऑडियो वायरल हुआ , जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अनिल निगम पर गंभीर आरोप लगा है। तीन ग्राम प्रधानों ने डीएम को शिकायती पत्र ददेकर करवाई की मांग उठाई है। सीडीओ तथा पंचायत राज अधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है।

June 27, 2025

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ कृषि और किसानों को बनायेगी समृद्ध

 ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ कृषि और किसानों को बनायेगी समृद्ध

बहराइच । देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना को पूर्ण करने के उद्देश्य के लिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी उद्देश्य के साथ कृषि में उत्पादकता वृद्धि एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ को देश के सभी भागों में चलाया जा रहा है, मा० प्रधानमन्त्री जी के सपनो को साकार करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 29 मई 2025 को लोकभवन में किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ के द्वारा कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि तथा सहवर्ती विभाग के अधिकारियों को अधिकतम कृषकों को प्रतिभागी बनाते हुए 29 मई से 12 जून 2025 तक संचालित किये जाने के निर्देश दिये थे। इस अभियान के अन्तर्गत कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन शोध एवं तकनीक तथा कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों हेतु चलाई जा रही विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी ष्लैब टू लैण्डष् के नारे के साथ साकार करने हेतु 50 लाख किसानों के बीच तक पहुंच बनाये जाने का कार्यक्रम चलाया गया। देश के सभी राज्यों में करोड़ों किसानों को जोड़ने के लक्ष्य के मुहिम के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में 75 जनपदों में 10125 कार्यक्रम के माध्यम से 50 लाख किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में प्रति दिन 15 दिवसों में प्रति जनपद 135 स्थानों पर कृषक वैज्ञानिक संवाद आयोजित किए गये।प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों तथा सहवर्ती विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषकों के बीच उपस्थित होकर कृषकों को जैविक व प्राकृतिक खेती, भूमि संरक्षण की तकनीक एवं भूमि सुधार, जिप्सम का प्रयोग, कम लागत की खेती, मृदा परीक्षण व उनके लाभ, नवीन प्रजातियों का चयन, बीज शोधन एवं शोधन के उपरान्त बीज की बोआई के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अभियान में धान की सीधी बोआई, संतुलित उर्वरक का प्रयोग, जल विलय/नैनो यूरिया एवं डी०ए०पी० प्रयोग के लाभ, दलहनी एवं तिलहनी फसलों की उत्पादन की प्राथमिकता, गन्ने के साथ सहफसली खेती, पौध संरक्षण, औद्योगिक फसलें, चारा उत्पादन, पशुजनित रोगों की रोकथाम, औद्यानिक खेती, फसल बीमा, रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, वृक्षारोपण के लाभ, बकरी पालन, बागवानी के पुराने पौधों का पुर्नजीवन, खाद्य प्रसंस्करण, विपणन, पी०एम० कुसुम योजना, खेत तालाब, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर एरिगेशन, समन्वित कीट प्रबन्धन मल्चिंग, पॉली हाउस खेती पी०एम० किसान सम्मान निधि, फसल अवशेष प्रबन्धन एवं ढैंचा की उपयोगिता, मक्के की फसल की बढ़ती उपयोगिता एवं लाभ आदि प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं केे विषय में विस्तृत जानकारी दी। कृषकों से उनकी कृषि में आने वाली समस्याओं पर भी संवाद/चर्चा की गयी तथा इसके निवारण हेतु सम्भावित विकल्पों पर विचार किया गया। प्रदेश में 29 मई, 2025 से चलाये गये ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ का 10,125 से अधिक स्थानों पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 12 जून, 2025 को समापन हुआ। इस अभियान में लगभग 21 लाख किसानों ने भाग लेते हुए कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी की विभिन्न जानकारियों को साझा किया। इस अभियान में भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के लिए वैज्ञानिक प्रसार, स्थाई प्रथाओं और किसान सशक्तीकरण के विषय में बताया गया। इसके अन्तर्गत फसल उत्पादन मृदा स्वास्थ्य और संसाधन प्रबन्धन को सुधारने के लिए समय से क्षेत्रीय स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस अभियान के अन्तर्गत कृषि वैज्ञानिकों की टीम गाँव-गाँव जा कर सीधे किसानों से संवाद किया गया। प्रदेश सरकार के इस अभियान से कृषि और किसान को समृिद्ध मिलेगी। अभियान के समापन अवसर पर प्रगतिशील किसानों को कृषि यंत्र, ट्रैक्टर की चाबी और प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

                      

June 27, 2025

कीटनाशी विक्रेताओं को पक्की रसीद देना अनिवार्य:कृषि रक्षा अधिकारी

 कीटनाशी विक्रेताओं को पक्की रसीद देना अनिवार्य:कृषि रक्षा अधिकारी 

बहराइच । जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा ने बताया कि अपर कृषि सचिव, कृषि एवं अपर कृषि निदेशक, कृषि रक्षा द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि कीटनाशी विक्रेताओं को कैश मेमो, क्रेडिट मेमो की रसीद किसानों को उपलब्ध कराई जाए. विदित हो की कीटनाशक नियमावली 1971 के नियम 15 तथा कीटनाशक मूल्य स्टॉक प्रदर्शन एवं रिपोर्ट प्रेषण आदेश 1986 की धारा 4 के अंतर्गत विक्रेता द्वारा क्रेता को कैश ेममो, क्रेडिट मेमो की पक्की रसीद जारी करना तथा उक्त संबंधी अभिलेख तथा स्टाक पंजिका, भंडारण पंजिका, रेट बोर्ड इत्यादि को रखने का प्रावधान है।उक्त के क्रम में जनपद के समस्त कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कृषकों को कीटनाशक विक्रय के समय अनिवार्य रूप से कैश मेमो जिसमें कीटनाशी रसायन का नाम, बैच नंबर, निर्माण तिथि,  अंतिम प्रयोग तिथि एवं मूल्य अंकित हो। कृषकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए साथ ही प्रत्येक प्रतिष्ठान पर कीटनाशक रसायन के उपलब्ध स्टॉक की मात्रा एवं मूल्य प्रदर्शित रेट बोर्ड भी लगाया जाए। उन्होनें बताया कि कोई भी विक्रेता कीटनाशी लाइसेंस पर अंकित विनिर्माण इकाई कंपनी द्वारा जारी प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के अतिरिक्त अन्य किसी भी विनिर्माण इकाई कंपनी द्वारा उत्पादित रसायन की बिक्री नहीं करेगा। यह देखा जा रहा है की विक्रेताओं द्वारा उक्त निर्देशों की अक्षरशरू पालन नहीं किया जा रहा है निरीक्षण के समय उक्त निर्देशों का पालन न करने वाले कीटनाशी विक्रेताओं के विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विक्रेता का होगा। इसके साथ ही समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि किसी भी कीटनाशक प्रतिष्ठान से किसी भी प्रकार का कृषि रक्षा रसायन क्रय करते समय पक्की रसीद उक्त दुकानदार से जरूर मांग करें अगर कोई दुकानदार पक्की रसीद ,कैश मेमो देने से इनकार करता है तो जिला कृषि रक्षा अधिकारी बहराइच के मोबाइल नंबर 9696 165492 पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

June 27, 2025

कृषक 12 जुलाई तक कर सकते है कृषि यंत्रों की बुकिंग: डीडी एग्री

 कृषक 12 जुलाई तक कर सकते है कृषि यंत्रों की बुकिंग: डीडी एग्री 

बहराइच । उप निदेशक कृषि ने बताया कि समस्त किसान भाईयो को सूचित किया जाता है कि एग्रीजेक्शन डाट यूपी डाट जीवोबी डाट इन पर वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषको द्वारा 27 जून से 12 जुलाई 2025 तक कृषि यन्त्रों की बुकिंग की जा रही है। एसएमएएम योजनान्तर्गत यन्त्रो के लक्ष्य जैसे रोटावेटर, पावर आपरेटेड  चिप कटर, कम्बाईन हारवेस्टर विद सुपर एस०एम०एस०, हैरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 40 प्रतिशत अनुदान, फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ हेतु पर 80 प्रतिशत अनुदान देय है। इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पर 80 प्रतिशत अनुदान, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर, मेज सेलर, बैच ड्रायर, पॉपिंग मशीन, मल्टी क्रोप थ्रेशर, लेजर लैंड लेबर, मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर, पावर टिलर मल्टीक्रॉप प्लांटर, ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर, हाइटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, आलू खुदाई मशीन,आलू बोने की मशीन, शुगर केन रिटोन मैनेजर, शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर बीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मूल्य का 40 से पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। जिसके लक्ष्य दर्शन 2 पोर्टल पर विकासखण्डवार, जनपदवार दिखाई देंगे। किसान भाईयो द्वारा अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, ऐण्ड्रायड मोबाइल अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल एग्रीजेक्शन डाट यूपी डाट जीवोबी डाट इन पर जाने पर किसान कार्नर के पास यन्त्र बुकिंग प्रारम्भ पर जाने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांचे पर जाकर रिपोर्ट टाईप में जाकर जिला व ब्लाक स्लेक्ट करें। इसके पश्चात बुकिंग प्रकार में जाकर लॉटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को स्लेक्ट कर कृषि यन्त्रो की बुकिंग कर लाभ उठा सकते है। किसान भाईयों को यह भी सूचित किया जाता है कि कृषि यन्त्र की बुकिंग के दौरान उपयोग होने वाला मोबाइल नं० स्वयं का अथवा खून के रिस्ते का ही उपयोग कर बुकिंग करें अन्यथा आपका अभ्यर्थन निरस्त हो जाएगा।

June 27, 2025

युवक का मिला शव

लखनऊ - ललितपुर स्थित महरौनी कोतवालीअंतर्गत ग्राम सैदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली,फार्म के पास रामपुर हार में युवक का शव लटकता पाया गया।


June 27, 2025

घात लगाए बैठे लोगों ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर किया लहूलुहान, नाज़ुक हालत में रेफर

 



करनैलगंज/गोण्डा- गुरुवार शाम घात लगाए बैठे लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े ,उन्हें मृत समझकर हमलावर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत में डॉक्टर द्वारा गोण्डा रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित के पुत्र द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित के बेटे  विपिन प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि वह चचरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर का रहने वाला है, उसके पिता अमरेश सिंह पुत्र त्रिभवन सिंह गुरुवार शाम लगभग 7-30 बजे खेत से घर के तरफ वापस आ रहे थे तभी जान से मारने की नियत से प्रा०वि० प्रतापपुर के पास बैठे कन्हई पुत्र श्रीराम, सुकई व राहुल पुत्र कन्धई निवासी ग्राम प्रतापपुर ने लाठी, डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मेरे पिता अमरेश सिंह बेहोश होकर गिर गये, कुछ समय बाद जब मेरे पिता जी को होश आया तो ये लोग ये कहने लगे कि अब इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है। इसी बीच मेरे पिता जी ने भागने की कोशिश की तो उन लोगो ने फिर से हमला कर दिया जिससे मेरे पिता जी को सिर पर व अन्य अंगों पर भी चोटें आयी, जिससे मेरे पिता अमरेश सिंह फिर से बेहोश हो गये ।
आरोपी मेरे पिता अमरेश सिंह को मृत समझ कर वहां से भाग गये। इसी दौरान गांव व परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और पिता जी को इलाज हेतु अस्पताल ले गए,जहां से नाजुक हालत में डॉक्टर द्वारा उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर आई है मुकदमा लिखा जाएगा।

June 27, 2025

सड़क हादसे में कांस्टेबल घायल

 उन्नाव - फायर सर्विस कांस्टेबल शिवम को एक बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां से नाजुक हालत में डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पास की बताई जा रही है।

June 27, 2025

होटल में रोट बनाते वक्त थूकता दिखा कारीगर शाहनवाज , पुलिस ने की कार्रवाई

लखनऊ - मुजफ्फरनगर के सिटी थानाक्षेत्र अंतर्गत लजीज चिकन होटल में रोटी में थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है,
आरोप है कि होटल में कार्यरत कारीगर शाहनवाज रोटी बनाते वक्त थूकता दिखा । होटल पहुंचे युवक ने वीडियो बनाकर  वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी कारीगर शाहनवाज को  गिरफ्तार कर लिया।

Jun 26, 2025

June 26, 2025

करनैलगंज सहित जिले में कई तहसीलदार व नायब तहसीलदार का हुआ तबादला



गोण्डा - नायब तहसीलदार तहसील करनैलगंज सुभद्र प्रसाद को प्रभारी तहसीलदार करनैलगंज बनाया गया है।

नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर चंदन को प्रभारी तहसीलदार मनकापुर बनाया गया है।

 राम प्रताप पाण्डेय नायब तहसीलदार करनैलगंज को तहसीलदार (न्यायिक) करनैलगंज बनाया गया है।
अनिल कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर को तहसीलदार (न्यायिक) मनकापुर बनाया गया है।
June 26, 2025

संस्था बज्मे शाम गजल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह ने की शिरकत

करनैलगंज/गोण्डा - अगर शाए़र की सोच और फिक्र में पूरा समाज और पूरी इन्सानियत नहीं है तो वह अच्छा शाए़र- साहित्यकार नहीं हो सकता । साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल' के तत्वावधान में बज़्म के शाएर मु० मुबीन मंसूरी के प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर 'एक शाम मुबीन मंसूरी के नाम' मुशाए़रा - कवि सम्मेलन में साहित्य भूषण डा० सूर्य पाल सिंह जी ने अध्यक्षीय सम्बोधन में यह विचार व्यक्त किये । एम.ए. मेमोरियल स्कूल में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाद में ज़मीर फैज़ी राम नगरी ने की व संचालन याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने किया । राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक व उर्दू टीचर्स वेलफेयर ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष अदील मंसूरी (बाराबंकी) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । आग़ाज़ में सगीर सिद्दीक़ी ने नात पेश की । संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश' ने स्वागत वक्तव्य किया । महामंत्री मुजीब सिद्दीक़ी ने मुबीन मंसूरी की शाए़री के हवाले से व्याख्यान दिया । मौलाना उवैस क़ादरी ने भी उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की । अहले बज़्म ने मुबीन जी का माल्यार्पण, शाल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया । नियाज़ क़मर , सन्तराम सिंह, मास्टर समिउल्लाह, रशीद माचिस व यासीन राजू अंसारी ने अपनी रचनाओं से उनको मुबारकबाद दिया । मुबीन साहब ने भी अपनी रचना से धन्यवाद दिया ।

अध्यक्षता करते हुए ज़मीर फैज़ी राम नगरी ने कहा -  यह तो शोलों को भी गुलज़ार बना देता है - किस ने इस शख़्स को अंगार पे रख छोड़ा है ।
मुख्य अतिथि अदील मंसूरी ने ज़ोर दिया - अम्नो अमां का दर्स मिले जिस दयार से - ऐसी जगह का सबको पता लेना चाहिए ।
शकील रुदौलवी ने बड़े कवियों को समर्पित किया - ज़ोरे क़लम से देश की जो जान हो गये - तुलसी, कबीर, जायसी, रसखान हो गये । 
मुजीब रुदौलवी ने हालात पर पढ़ा - जंग से अम्न का माहौल बनाने वालो - ख़ून मज़लूमों का बहने लगा पानी की तरह ।
डा० रिहान अल्वी (बाराबंकवी) ने नसीहत की - उजाले सुबह के खै़रात में नहीं मिलते - सियाह रात से होकर गुजरना पड़ता है ।
अकी़ल ज़िया दरियाबादी ने कहा -  माल मेरा है, ज़मीं मेरी, मकां मेरा है - बस यही कहते हुए लोग गुज़र जाते हैं ।
अनीस खां आरिफी ने खुदा से दुआ की - ऐ शम्से नूर तेरी इक किरन का तालिब हूं - वजूद मेरा भी चमके जहां के पर्दे पर ।
मिस्टर अमेठवी (लखनऊ) ने कहा - कितने ही धर्म, कितने क़बीलों के लोग है - लेकिन सभी का एक ही आंगन है मेरा मुल्क ।
अजय श्रीवास्तव ने कहा - झुक कर मिला जो दोस्त नहीं दुश्मनों से भी - क़द उसका और बढ़ गया छोटा नही हुआ ।
मास्टर अलीम जरवली ने बताया - हमारा नाम लेकर जो हमेशा याद रक्खेंगे - हम अपने दुश्मनों में वो कहानी छोड़ आये हैं ।
     साथ ही ताज मु० कुरबान, मुजीब गोण्डवी, कौसर सलमानी, असद उस्मानी रुदौलवी, अल्ताफ हुसैन राईनी, तनवीर नूरी जरवली, सलीम बेदिल, निज़ामुद्दीन शम्स, उत्तम कुमार शोला, सुफियान मुजीब, अभिषेक श्रीवास्तव, इमरान मसूदी, अरबाज मंसूरी ईमानी ने कलाम पेश किये । 
संरक्षक अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर अब्दुल कय्यूम सिद्दीक़ी, शाहिद रज़ा एडवोकेट, हजी वसीम राईनी, हिसामुद्दीन, हनीफ खां, मास्टर इब्राहीम, मास्टर शमीम, मास्टर इरफान खां, मास्टर इलियास, मास्टर इक़बाल , इख़लाक़ वारिस, हस्सान जलालपुरी, समी बका़ई, हाफिज़ मुख्तार अंसारी, आदिल असलम, इरशाद,‌ नसीम रौशन, दानिश अंसारी, वकील, इमरान, शारिक़ समेत अन्य उपस्थित रहे ।
June 26, 2025

पति -पत्नी व 2बेटियों ने खाया जहर, पत्नी और एक बेटी की मौत

लखनऊ - बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत टेंडरा गांव में पति - पत्नी और 2 बेटियों के जहर खाने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी और एक बेटी ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में पिता और एक बेटी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कर्ज के चलते परिवार ने सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। डीएम बिजनौर ने घटना का लिया संज्ञान लेकर जांच टीम गठित कर दी है ।


June 26, 2025

जिला कारागार व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

 जिला कारागार व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर 

बहराइच । नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिला कारागार बहराइच में आयोजित जागरूकता शिविर में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को नशीली दवाओं व अन्य नशा का सेवन न किये जाने हेतु शपथ दिलायी गयी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘‘बाधाओं को तोड़नारू सभी के लिए रोकथाम, उपचार और पुर्नप्राप्ति’’ की थीम निर्धारित की गई है।यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/पंचम अपर जनपद न्यायाधीश विराट शिरोमणि ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के उपयोग से होने वाली हानियों से आमजन को जागरूक करना, ड्रग्स तस्करी के वैश्विक नेटवर्क के विरूद्ध कार्यवाही में सहयोग को प्रेरित करना तथा युवाओं और बच्चों को नशे की लत से दूर रखना तथा नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों के लिए समर्थन जुटाना है। श्री शिरोमणि ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन में आयोजित जागरूकता शिविर में प्रशिक्षु आरक्षियों को नशे की रोकथाम की शपथ भी दिलाई गई।

                      

June 26, 2025

पुलिस को मिली कामयाबी

लखनऊ - मिर्जापुर में मड़िहान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं, दोनों की गिरफ्तारी मड़िहान थाना क्षेत्र से की गई है।
June 26, 2025

कार की टक्कर से हवा में उछल गए बाइक सवार, एक की मौत,2 गंभीर

गोण्डा - छपिया थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरा माहिम में तेज रफ्तार कार का कहर दिखा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग हवा में उछल गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन - फानन में अस्पताल भेजा गया। अस्पताल ले जाते समय एक बाइक सवार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 2 घायल बाइक सवारों का इलाज जारी है।

June 26, 2025

फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

लखनऊ - मैनपुरी के थाना एलाउ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछुआ में फांसी के फंदे पर युवक का शव लटकता मिला, शशि कपूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया । चचेरे भाई ने सौतेली मां, पिता प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

June 26, 2025

मां, बेटा व बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक ही बेड पर मिला शव

लखनऊ - प्रतापगढ़ लीलापुर थानाक्षेत्र सगरा सुंदरपुर बाजार में मां, बेटा व बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। एक ही बेड पर तीनों का शव पड़ा मिला। 6 माह के बच्चे के रोने से घर में भीड़ जुटने लगी। बताया जा रहा है कि बीती रात खाना खाकर परिवार के लोग सो गए थे और सुबह तीनों लोगों का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ ए एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को कड़े निर्देश दिए।
June 26, 2025

यात्रियों से भरी ट्रैवलर नदी में गिरी,10 लापता,3 की मौत

लखनऊ - रुद्रप्रयाग स्थित घोलतीर में बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी में यात्रियों से भरी ट्रैवलर गिर गई, हादसे में 7 की हालत गंभीर रूप से घायल हुए जबकि 10 यात्री लापता हो गए। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है, राहत-बचाव कार्य जारी, मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है। बताया जा रहा कि ट्रैवलर में 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान के लोग बद्रीनाथ की यात्रा पर गए थे।


Jun 25, 2025

June 25, 2025

शिवा गुप्ता को नीट परीक्षा में मिली 2660 वीं रैंक, बधाई देने पहुंचे महसी विधायक

 शिवा गुप्ता को नीट परीक्षा में मिली 2660 वीं रैंक, बधाई देने पहुंचे महसी विधायक

बहराइच। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में बौंडी क्षेत्र के दवा व्यवसायी एवम् महसी के मंडल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दिलीप कुमार गुप्ता के पुत्र शिवा गुप्ता  शानदार सफलता प्राप्त की है। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वही शिवा गुप्ता को ऑल इंडिया रैंक में 2660 जगह हासिल हुई है। उसकी इस सफलता से जैतापुर बाजार में खुशी की लहर है। शिव के पिता दिलीप गुप्ता जैतापुर बाजार में मेडिकल की दुकान चलाते हैं। उसी दुकान से वह अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटे के नीट परीक्षा उत्तीर्ण होने की खुशी में उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे एक बेटा और एक बेटी है। दोनों घर से बाहर रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे जिससे  एक उम्मीद थी जिसे शिवा  की इस सफलता ने मुझे काफी मजबूती प्रदान की है। अब मैं शिव को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। जानकारी देते हुए उनके पिता ने बताया कि शिव ने हाईस्कूल की पढ़ाई जैतापुर बाजार के ही सरस्वती शिशु मंदिर से पूर्ण की है, और इंटर की पढ़ाई बीएचयू से की है।शिवा गुप्ता ने बताया कि पिता की राह पर चलने के खुमार ने मुझे यह स्थान मिला है मै उनके और आदर्शो पर ही चलने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहा का कहना है कि यदि अपने नैतिक कर्तव्यों के साथ नियमित और नियोजित अध्ययन किया जाए तो ऐसी परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण किया जा सकता है। ऐसे खुशी की जानकारी मिलते ही महसी क्षेत्र के तेजस्वी विधायक सुरेश्वर सिंह को मिली आनन फानन में वह जैतापुर बाजार के व्यापारी दिलीप कुमार गुप्ता के घर पहुंचे शिवा गुप्ता सहित परिवार को मिठाई खिलकर बधाई दी महसी विधायक ने कहा कि क्षेत्र के अति पिछड़े क्षेत्र जैतापुर में ऐसी उपलब्धि मिलना गौरव की बात है क्षेत्र के बच्चों को शिवा गुप्ता से सबक लेना चाहिए जिससे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा हो और विकास की राह आसान हो पाए इस मौके पर (प्रकाश) पांडेय,सर्वजीत सिंह (गुड्डू), डीपी अवस्थी,संदीप सिंह, आदर्श अध्यापक लोकनाथ शुक्ला, रमाकर पांडेय , शिवप्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनय पांडेय, भाजपा जैतापुर मंडल अध्यक्ष मुख्तियार चौहान, श्याम पांडेय लालता प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

June 25, 2025

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक 


बहराइच । श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्राओं, मोहर्रम व अन्य आसन्न त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने विभिन्न समिति के पदाधिकारियों व आमजन से अपील की है कि परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनायें तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। डीएम ने बैठक के माध्यम से आमजन से अपील की है कि यौहारों के दौरान ऐसा आचरण रखें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को कोई आपत्ति न हो तथा किसी प्रकार की नई परम्परा का आगाज़ न करें। डीएम नेे कहा कि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एक व्यवस्था देता है। जबकि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराने में असली भूमिका तो समाज के सम्भ्रान्तजनों की होती है। डीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से ताज़ियादारों से अपील की कि ताज़िया व अलम की ऊंचाई को लेकर विशेष घ्यान रखें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। डीएम ने कहा कि बैठक के दौरान संभ्रान्तजनों की ओर से बिजली, पानी, साफ-सफाई, जुलूस मार्गों व प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में प्राप्त हुए सुझावों के अनुसार जनपद में माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जायेंगे। डीएम ने नगर निकायों, पंचायती राज, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ जुलूस मार्गों व धार्मिक स्थलों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। डीएम ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जुलूस मार्गों व धार्मिक स्थलों के आवागमन मार्गों इत्यादि को दुरूस्त करा दें तथा ऊपर से गुज़रने वाले ढीले विद्युत तारों को भी सही करा दिया जाय। डीएम ने नगर निकायों व पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि यदि जुलूस मार्गों पर कहीं जलभराव जैसी स्थिति हो तो समय से जलनिकासी के साथ-साथ जुलूस के दौरान निराश्रित जानवरों के कारण किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। डीएम ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि जब कोई जुलूस निकलता है तो लोग अक्सर छतों के छज्जे पर खड़े हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में जर्जर मकानों के छज्जे गिरने से भी दुर्घटनाएं हो जाती है। उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि यदि छज्जो पर लोग जमा हो जाये ंतो उन्हें समझा बुझाकर हटा दिया जाय।   बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कहा कि त्यौहारों के दौरान गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसा कार्य न करें कि जिससे एक दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हों। त्यौहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी से सहयोग प्रदान करने तथा पारम्परिक मार्गो पर ही जुलूस का संचालन किये जाने की अपील की है। बैठक के दौरान राजेन्द्र गुप्ता, श्रीमती निशा शर्मा, दीपक सोनी दाऊ जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, रूमी मियंा, कल्बे अब्बास, सै. सगीर इमाम, मौलाना मोईनुद्दीन कादरी, लड्डन नेता सहित अन्य संभ्रान्तजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जुलूस मार्गों के आवश्यक मरम्मत आदि के सम्बन्ध मंे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामान्न्द कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए संभ्रान्तजन मौजूद रहे। 

               

June 25, 2025

प्रधान मजिस्ट्रेट ने सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण


गोण्डा 25 जून
अयोध्या रोड पर उम्मेदजोत में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के मा० प्रधान मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार दूबे ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देवीपाटन मण्डल के जनपदों व इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों के कुल 66 किशोर आवासित पाये गये। उन्होंने अधीक्षक संतोष कुमार दूबे को निर्देशित किया कि किशोंरों को कोई समस्याएं न होने पाये। प्रधान मजिस्ट्रेट ने किशोर कक्षों, रसोई कक्ष, स्टोर रूम सहित साफ-सफाई व्यवस्थाओं जायजा लिया तथा किशोरों से भी संस्था में मिल रही सेवाओं के बारें में जानकारी, जिसमें कोई समस्या नहीं मिली।

उन्होंने अभिलेखों को रख-रखाव व सुरक्षा व्यवस्था के बार में भी जानकारी ली। संस्था में योग प्रशिक्षक देवांश, बेसिक शिक्षा विभाग से दो सहायक अध्यापक, कम्प्यूटर प्रशिक्षक विवेक कुमार, सिलाई प्रशिक्षक श्रवण कुमार द्वारा आवासित किशोरों को स्वस्थ रहने व स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु उचित शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 
इस दौरान केयरटेकर रमाशंकर कनौजिया समेत अन्य स्‍टाफ उपस्थित रहे।
June 25, 2025

गैंगस्टर एक्ट के वांक्षित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा


 पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर  उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 228/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित नामजद आरोपी अभियुक्त 01. रफीउल्लाह पुत्र हसीबुल्लाह निवासी मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को थाना क्षेत्र के सिगारघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 24.06.2025 को थाना छपिया क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2025, धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट, बनाम 01. रफीउल्ला आदि 6 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी अभियुक्त 01. रफीउल्लाह पुत्र हसीबुल्लाह निवासी मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को थाना क्षेत्र सिगारघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु गोवंश का वध करके उसके माँस को तस्करी करने जैसा जघन्य अपराध करते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. रफीउल्लाह पुत्र हसीबुल्लाह निवासी मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 228/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 मयंक वर्मा
02. हे0का0 शैलेन्द्र यादव
03. हे0का0 तेजनरायन गुप्ता
04. का0 आशीष चौहान
June 25, 2025

मसालों की खेती से प्रदेश के किसानों की आय में हो रही है वृद्धि

 मसालों की खेती से प्रदेश के किसानों की आय में हो रही है वृद्धि

बहराइच । भारत प्राचीन काल से ही मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता रहा है। मसाला एक लो वॉल्यूम एवं हाई वैल्यू वाली फसल है। अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के अनुसार विश्व के विभिन्न भागों में 109 से अधिक मसाला प्रजातियों की खेती की जाती है। भारत में भी विभिन्न प्रकार की मृदा एवं जलवायु होने के कारण 20 बीजीय मसालों सहित कुल 63 मसाला प्रजातियां उगाई जाती है। भारत विश्व में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता एवं निर्यातक देश है। भारत के कुल मसाला उत्पादन का 80 से 90 प्रतिशत घरेलू माँग की पूर्ति में उपयोग होता है तथा उत्पादन का शेष भाग विश्व के लगभग 130 देशों में निर्यात होता है। वर्तमान में भारत में मसालों का उपभोग 3.25 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष है, जिसमें परिवार के कुल खाद्य का 4.4 प्रतिशत खर्च होता है। कुल कृषि निर्यात में मसालों की हिस्सेदारी 06 प्रतिशत है। कुल विभिन्न मसालों के निर्यात में मिर्च की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत, बीजीय मसालों की 25 प्रतिशत, हल्दी 5 प्रतिशत, अदरक 4 प्रतिशत व अन्य मसालों की 7 प्रतिशत है। विश्व में मसालों की अनुमानित माँग वृद्धि 3.19 प्रतिशत है, जो की जनसंख्या वृद्धि दर से ठीक ऊपर है। उत्तर प्रदेश में किसानों को उत्पादकता बढ़ाने हेतु उन्नतशील बीज, उन्नत कृषि तकनीक के साथ साथ मसालों पर शोध एवं किसानों को प्रशिक्षण देते हुए मसाला उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।

उत्तर प्रदेश के कृषक खरीफ में हल्दी, अदरक, मिर्च एवं प्याज आदि की खेती करते है तथा रबी मौसम में धनिया, सौंफ, जीरा, मेथी, लहसुन, अजवाइन, कलौंजी एवं मंगरैल आदि की खेती करते हैं। प्रदेश में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अबतक विभिन्न मसाला फसलों की 11 प्रजातियों का विकास किया गया है, जिनमें हल्दी की 5 प्रजातियां विकसित की गयी है। जिनमें नरेन्द्र हल्दी-1. नरेन्द्र हल्दी-2 नरेन्द्र हल्दी-3. नरेन्द्र हल्दी-98 नरेन्द्र सरयु है। धनियों की प्रजातियां में नरेन्द्र धनियां-1 व नरेन्द्र धनिया-2 विकसित है। मेथी की 3 प्रजातियां विकसित की गई है। हल्दी का कृमिनाशक गुण एवं पीलापन इसमे उपस्थित तत्व करक्यूमिन के कारण होती है। इसकी खेती के लिए गर्म एवं नम जलवायु के साथ साथ जीवाश्म युक्त दोगट एवं बलुई दोमट मृदा सर्वाेत्तम रहती है। हल्दी की बुवाई उत्तर प्रदेश में कम एवं मध्य अवधि वाली किस्मों के लिए 15 मई से 15 जून तथा लंबी अवधि की किस्मों के लिए 15 जून से 30 जून तक का समय सर्वाेत्तम है। हल्दी की खुदाई जब 6 से 9 महीने बाद जब पत्तियों पीली होकर सूखने लगे तभी करना चाहिए।

अदरक उत्पादन में भारत विश्व में सबसे आगे है। अदरक का प्रयोग मसाले औषधीय तथा सामग्री के रूप में हमारे दैनिक जीवन में वैदिक काल से चला आ रहा है। खुशबू पैदा करने के लिये आचारों, चाय के अलावा कई व्यंजनों में अदरक का प्रयोग किया जाता है। सर्दियों में खाँसी जुकाम आदि में किया जाता है। अदरक का सोंठ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अदरक को सुखाकर 15 से 20 प्रतिशत सोंठ प्राप्त की जा सकती है। गर्म एवं आर्द्र जलवायु में अदरक की खेती अच्छी होती है। लहसुन भी किसानों को एक अधिक आय देने वाली महत्वपूर्ण मसाले की फसल है इसके रोजाना प्रयोग करने से पाचन क्रिया में सहायता एवं मानव रक्त में कोलेस्ट्राल की भी कमी होती है। इसका उपयोग भोजन के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे अचार, चटनी पाउडर एवं लहसुन पेस्ट बनाने में किया जाता है। उत्तर भारत में लहसुन की बुवाई अक्टूबर-नवंबर में की जाती है। प्रति हेक्टेयर 5-6 कुन्तल बीज की आवश्यकता होती है जिससे औसतन 150 से 200 कुन्तल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त हो जाता है।मिर्च एक सर्वाधिक निर्यात की जाने वाली मसाला की फसल है, जिसका उपयोग प्रत्येक घरों में हरी एवं सूखी दोनों रूप में किया जाता है। मिर्च की खेती के लिए गर्म एवं आर्द्र जलवायु सबसे उपयोगी होती है। इसकी प्रजातियों का चुनाव बोने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए जिससे अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। सभी बीजू मसाला की खेती रबी मौसम में (शरद ऋतु में) की जाती है तथा लाभ एवं लागत अनुपात 2.2 से अधिक होता है। उन्नत विधि से धनिया की खेती करने पर सिंचित क्षेत्र में 18 से 20 कुन्तल एवं बारानी खेती से 6 से 8 कुन्तल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त होती है।मेथी का प्रयोग सब्जियों एवं खाद्य पदार्थों में किया जाता है। औषधीय गुणों के कारण इसका उपयोग जोड़ों के दर्द निवारण, मधुमेह रोग एवं प्रसूता स्त्री के दुग्ध वृद्धि के लिए किया. जाता है। मेथी की खेती हेतु 20 से 25 किलोग्राम बीज एवं कसूरी मेथी की खेती के लिए 10 से 12 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है। इस प्रकार विधि से खेती करने पर देशी मेथी 15 से 20 कुन्तल एवं कसूरी मेथी 6 से 8 कुन्तल दाना (बीज) प्रति हेक्टेयर तथा पत्ती उत्पादन 70-80 कुन्तल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हो जाती है। जीरा भी हमारी रसोई का एक अभिन्न घटक है। मसाला गुणों के साथ-साथ इसमें अनेक औषधीय गुण भी पाये जाते है. जिसके कारण इसका उपयोग पाचन वृद्धि, अतिसार से सुधार हेतु किया जाता है। उन्नत विधि से खेती करने पर 8 से 10 कुन्तल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त होती है। सौंफ का उपयोग मसाला, खाद्य एवं पेय पदार्थों में किया जाता है। औषधि गुणों के कारण इसका उपयोग खांसी में लाभ हेतु एवं बच्चों की पाचन विकार एवं अन्य रोग उपचार में किया जाता है। उत्पादन 20 से 25 कुन्तल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होता है। अजवाइन भी भारतीय रसोई घर की एक प्रमुख मसाला फसल है। औषधि गुणों के कारण इसका उपयोग पाचन, वातालुलेमन, दुग्धवर्धक, कफ निष्कारक आदि के रूप में किया जाता है। सिंचित क्षेत्र में 12 से 15 कुन्तल एवं असिंचित क्षेत्र में 4-6 कुन्तल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त होता है।मसालों की फसलें अन्य परम्परागत कृषि फसलों की अपेक्षा अधिक आय देने वाली होती हैं। प्रदेश में इनका मूल वर्धित उत्पाद बनाकर स्वरोजगार के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी श्रमिकों को भी मसाला उद्योग में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मसाला फसलें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं अधिक आय के सुअवसर प्रदान करने के कारण अत्यधिक आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख जरिया है, जिससे मसालों की खेती भारतीय अर्थव्यवस्था में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने में मसालों की फसलें काफी लाभप्रद एवं सहायक सिद्ध हो रही है।

                   

June 25, 2025

बोरे में मिला शव

लखनऊ - अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 
कूड़े के ढेर में बोर में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
हमदर्द नगर डी में बोरे में पड़ा शव देखा गया, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
 
June 25, 2025

बाप - बेटे ने नदी में लगा दी छलांग,एक की मौत, कर्नलगंज क्षेत्र के निवासी

 



गोण्डा - किसी मामले को लेकर पिता- पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी,जिससे बेटे की मौत हो गई जबकि लोगों द्वारा पिता को बाहर निकाल दिया गया। इलाज हेतु पिता को अस्पताल भेजवाया गया है।

 दोनों लोगों की पहचान करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार थानाक्षेत्र स्थित कलवारी गांव निवासी अरविंद गोस्वामी व उनके बेटे नवनीत गोस्वामी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना पसका स्थित त्रिमुहानी घाट की बताई जा रही है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक नवनीत की उम्र 14 साल बताई जा रही है।

June 25, 2025

8 उपनिरीक्षक हटाए गए

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की बड़ी कार्रवाई 

इंस्पेक्टर के ट्रांसफर के बाद किया आठ उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल ,उपनिरीक्षक अखिलेश राही बने चौकी प्रभारी तिवारी बाजार थाना कोतवाली नगर,22जून को अखिलेश राही का थाना मोतीगंज किया गया ट्रांसफर रद्द। चौकी प्रभारी दुबहा सुनील कुमार सिंह भेजे गए थाना तरबगंज।  सूची देखिए 
June 25, 2025

आपसी विवाद में पति ने पत्नी को मार डाला

लखनऊ - कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र अंतर्गत कोरिया गांव में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करके पति फरार हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक बचाव में आए अपने नाती पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला किया। नाती के बेहोश होने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति मृतक पत्नी, नाती एक साथ रहते थे।
 

June 25, 2025

कन्नौज सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान

लखनऊ - सीएम योगी ने कन्नौज सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। सीएम अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।

June 25, 2025

एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थानाध्यक्षो पर गिरी गाज

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष परसपुर हेमंत कुमार और थानाध्यक्ष इटियाथोक शेषमणि पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों थानों पर नए थानाध्यक्ष तैनात किए गए हैं।

Jun 24, 2025

June 24, 2025

ट्रांसफार्मर में लगी आग

लखनऊ - वाराणसी व्यस्ततम क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर में आग
  लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर  पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया । वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र का मामला।
June 24, 2025

भाजपा विधायक का पुलिस को फटकारने का मामला

लखनऊ - सीतापुर के थानगांव थाने पर पुलिस की कार्यशैली देख भाजपा विधायक भड़क उठे, थाने पहुंचकर ज्ञान तिवारी पुलिस पर भड़क गए, कहा कि भाजपा के राज में सपाई खीर खाएं और भाजपाई मारे जावे। विधायक द्वारा पुलिस को फटकारने का वीडियो वायरल हो गया। ज्ञान तिवारी सेउता विधानसभा से भाजपा विधायक हैं ।
 
June 24, 2025

इंदिरा पार्क में मिला शव

लखनऊ - हरदोई स्थित साण्डी कस्बे के  
इंदिरा पार्क में बेंच पर युवक का शव मिला,
 पार्क में घूमने गए लोगों ने वहां शव पड़ा देखा। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
 
June 24, 2025

कलयुगी बेटे ने मां धारदार हथियार से मार कर बेड में किया बंद

लखनऊ - कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से मां को मौत के घाट उतार दिया। बेहोश होने पर मां को मृत जानकर बेड के अंदर बंद कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने महिला को बेड से बाहर निकाला, अस्पताल में डॉ. ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले महिला के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

June 24, 2025

ग्राम चौपाल में आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के कई शिकायतों का हुआ समाधान

गोंडा, 24 जून 
गांवों की समस्याएं अब फाइलों में नहीं, फील्ड में हल हो रही हैं। मंगलवार को हुए ग्राम चौपाल 3.0 कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने खुद गांव-गांव जाकर न सिर्फ ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, बल्कि अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। यह पहल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रशासनिक सोच में बदलाव की दिशा में एक ठोस कदम है।

ग्राम चौपाल 3.0 की शुरुआत पूर्व समीक्षा और रणनीतिक योजना के साथ हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आईजीआरएस, समाधान दिवस, जनता दर्शन और अन्य प्लेटफार्म से प्राप्त शिकायतों की सघन पड़ताल की गई। जिन ग्राम पंचायतों से बार-बार समस्याएं आ रही थीं, उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर चौपाल आयोजन के लिए चुना गया। सभी संबंधित अधिकारियों को न केवल सूचना दी गई, बल्कि स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

ग्राम चौपाल की शुरुआत विकासखण्ड मनकापुर

मंगलवार को जिलाधिकारी ने विकासखंड-मनकापुर की छ: ग्राम पंचायतों — मनकापुर, बैरीपुर रामनाथ, चौबेपुर, धुसवा खास, भिटौरा तथा हरनाटायर में चौपाल लगाई। ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्होंने संपर्क मार्गों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, शौचालय निर्माण, नाली, राशन वितरण, अविवादित विरासत जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


समाधान की तत्परता और कड़ी चेतावनी

ग्राम चौपाल मनकापुर में शिकायतकर्ता पूजा देवी निवासी गोहन्ना ने अवगत कराया कि मेरे खतौनी संशोधन का आदेश अभी तक अंकित नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित गांव के लेखपाल एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जांच करके खतौनी संशोधित आदेश को अंकित करायें।

ग्राम चौपाल के दौरान बैरिपुर रामनाथ में शिकायतकर्ता शिव शंकर ने अवगत कराया कि तालाब की जमीन को पाटकर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित गांव के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच करके अवैध कब्जा को हटवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

ग्राम पंचायत हरनाटायर में चौपाल के दौरान शिकायतकर्ता दुखी ने अवगत कराया कि उसको 10 वर्ष पहले पट्टा मिला था जिस पर उसको गांव के ही अशोक के द्वारा उसको पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिए दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर वार्ता करके शिकायत का निस्तारण कराया। ग्राम चौपाल के दौरान प्राप्त कई शिकायतों में जिलाधिकारी ने मौके पर ही टीम भेज कर शिकायतों का समाधान करने की निर्देश दिए हैं।

गुणवत्ता पर नज़र
ग्राम चौपाल 3.0 का लक्ष्य सिर्फ शिकायतों को सुनना नहीं, बल्कि उनके समाधान की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित करना भी है। जिलाधिकारी स्वयं गांव-गांव जाकर यह देख रही हैं कि जो समाधान दिए गए हैं, वे प्रभावी और दीर्घकालिक हैं या नहीं।

प्रशासनिक टीम की साझा मौजूदगी

इस चौपाल में प्रशासनिक मशीनरी की पूरी ताकत झोंकी गई। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी मनकापुर श्रीमती गौरीशा श्रीवास्तव चौपाल में उपस्थित रहे और मौके पर ही निर्णय लिए।
June 24, 2025

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,


 पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरगबजं  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 185/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त 01. तरुन गोस्वामी पुत्र श्री अभयराज गोस्वामी निवासी ग्राम भगोहर थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा को झिल्लाही मोड़ डाक बंगले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी सत्यदेव मिश्रा पुत्र स्व0 शिवकुमार मिश्रा निवासी ग्राम जलालपुर चड़ौवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज पर सूचना दी गई कि दिनांक 21.06.2025 को दिन में अपने मकान पर लेवर लेकर साफ सफाई करवा रहा था कि विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर आये और गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर जान से मारने की नियत से लाठी, डन्डा व हाकी से मारने पीटने लगे जिससे गम्भीर चोटे आयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पर मु0अ0स0- 185/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस बनाम विकास सिंह आदि 8 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद व 8व्यक्तियों के विरूद्ध अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान आज दिनांक 24.06.2025 को प्रकाश में आये अभियुक्त 01. तरुन गोस्वामी पुत्र श्री अभयराज गोस्वामी निवासी ग्राम भगोहर थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा को झिल्लाही मोड़ डाक बंगले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. तरुन गोस्वामी पुत्र श्री अभयराज गोस्वामी निवासी ग्राम भगोहर थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 185/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 रामधारी दिनकर 
02. का0 मंजीत सिंह
June 24, 2025

मानव तस्करी का खुलासा

लखनऊ - उत्तराखंड में उधम सिंह नगर में इंटरनेशनल मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस ने 32 नेपालियों को आजाद कराया । मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, यह कार्रवाई पुलिस द्वारा काशीपुर में की गई है।

June 24, 2025

पत्नी से अवैध संबंध के चक्कर में भिड़े ससुर दामाद

लखनऊ - जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धगवांकला गांव में पत्नी के अवैध संबंध के शक में ससुर दामाद भिड़ गए दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर किया लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 वर्ष पूर्व ग्राम धगवांकला निवासी मुस्कान से शादी हुई थी।

Jun 23, 2025

June 23, 2025

सौतेले पिता ने बेटी का मार डाला

लखनऊ - महानगर थानाक्षेत्र के विज्ञानपुरी में सौतेले पिता ने बेटी की कर दी हत्या , आरोप है कि सौतेले पिता ने बेटी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
 
June 23, 2025

सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व मंत्री, व उनके गनर

 


लखनऊ - सड़क हादसे में गोरखपुर के पूर्व मंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह घायल हो गए , हादसे में विधायक के साथ उनके कई गनर भी घायल हुए। मिल रही जानकारी के मुताबिक दुर्घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज के पास हुई। गलत साइड से आकर ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दिया जिससे विधायक व उनके गनर घायल हो गए। विधायक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


June 23, 2025

तहसीलदार कार्यालय में 2 युवकों ने की अभद्रता

लखनऊ - रामपुर में तहसीलदार कार्यालय में 2 युवकों ने  अभद्रता की, युवकों ने तहसीलदार के स्टाफ से अभद्रता की । मेज़ का शीशा तोड़ दिया, मामले में कानूनगो ने गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया,पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
June 23, 2025

डीएम का सख्त रुख: 11 माह से लंबित सीमांकन प्रकरण में राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई



गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने करनैलगंज तहसील में 11 माह से लंबित एक सीमांकन प्रकरण में गंभीर लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक श्री अवनीश मिश्र को मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए चेतावनी पत्र जारी किया है। यह कार्रवाई जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत संदेश मानी जा रही है।
मामला करनैलगंज के ग्राम बटौता बख्तावर सिंह निवासी  धनीराम पुत्र अलगू द्वारा प्रस्तुत उस शिकायत से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी भूमिधरी आराजी गाटा संख्या 399 (क्षेत्रफल 0.226 हेक्टेयर) के सीमांकन आदेश के अनुपालन न होने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि न्यायालय द्वारा उक्त सीमांकन आदेश दिनांक 16 जुलाई 2024 को पारित किया जा चुका था और उसकी पुष्टि भी की जा चुकी थी, बावजूद इसके लगभग 11 माह तक स्थल पर पत्थर नसब की कार्यवाही नहीं की गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जब यह मामला सामने आया, तब जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। जवाब में निरीक्षक द्वारा यह कहा गया कि उन्होंने हाल ही में क्षेत्र का प्रभार ग्रहण किया है और जल्द ही कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने इस उत्तर को अस्वीकार्य मानते हुए इसे प्रशासनिक उदासीनता, टालमटोल की प्रवृत्ति और पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर शिथिलता बताया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन दिवस के भीतर पत्थर नसब की कार्यवाही पूरी कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाए, अन्यथा सख्त दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
June 23, 2025

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक समस्याओं के साथ बीईओ से मिलकर सौंपा ज्ञापन

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक समस्याओं के साथ बीईओ से मिलकर सौंपा ज्ञापन

फखरपुर, बहराइच। शिक्षक हित के दृष्टिगत समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ टीम फखरपुर सोमवार को बीईओ राकेश कुमार के साथ बैठक की। ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने शिक्षकों के समस्याओं से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि जो शिक्षक स्थानांतरित होकर आएं हैं , उनका मानव संपदा तत्काल अपडेट कराया जाए। जिससे माह जून का वेतन निर्बाध रूप से मिल सके। संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी ने कहा कि चयन वेतनमान से संबंधित सभी लंबित पत्रावलियों को अविलंब निस्तारित करके फॉरवर्ड कर दिया जाए। बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि बीएसए कार्यालय से जिन शिक्षकों की मानव संपदा विवरण बीआरसी पर आया हुआ था, उन सभी का अपडेट हो गया है। इनिशियल कैडर सूची में जिन शिक्षकों का नाम नही है वे लोग तत्काल अवगत करा दे। जिससे चयन वेतनमान लगने में कोई समस्या न हो। महामंत्री उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीष श्रीवास्तव, शशांक सिंह, राघवेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार मिश्र, मंत्री माधव सिंह , राकेश कुमार वर्मा आदि पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

June 23, 2025

सपा के निष्कासन पर बोले विधायक राकेश सिंह

लखनऊ - समाजवादी पार्टी द्वारा निष्कासन किए जाने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं खुश हूं। मैं सपा की कार्रवाई का स्वागत करता हूं, मैं पार्टी से निकाला गया इसके लिए मुझे कोई दिक्कत नहीं। उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है मैं कभी सपा के साथ काम नहीं करूंगा, मैं हमेशा सनातन और सनातनियों के साथ हूं।
June 23, 2025

स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ - देहरादून में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू हो गया है,2 लाख तक स्वरोजगार प्रोजेक्ट पर  सब्सिडी मिलेगी। 25 से 30 फीसदी सब्सिडी देने की योजना, 50 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

June 23, 2025

गोद लेकर 9वर्षीय बच्ची से कराया जा रहा देह व्यापार

लखनऊ - आगरा के सदर थानाक्षेत्र में बच्ची से जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है, जहां गोद ली गई 9 वर्षीय बच्ची ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि महिला गीता ने 2 वर्ष पहले बच्ची को गोद लिया था और जबरिया देह व्यापार करवा रही थी। इतना ही नहीं बल्कि विरोध करने पर मारने पीटने का भी आरोप लगाया गया है। बच्ची के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं, सभी को कमरे में बंद कर बच्ची वहां से भाग निकली और राहगीरों को बच्ची ने  आपबीती बताई, मामले में महिला गीता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Jun 22, 2025

June 22, 2025

आकाशीय बिजली का कहर

लखनऊ - जालौन के माधौगढ़ तहसील के सुरपतिपुरा गांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, किसान के घर के बाहर पेड़ पर बिजली गिरी जिससे 7 बकरियों के साथ 1 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई।

June 22, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता ओपी तिवारी 3 दिन से हैं लापता

 


तीन दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश


करनैलगंज/गोण्डा - कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाला एक युवक तीन दिन से लापता है। युवक के अचानक गायब हो जाने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

 गांधीनगर निवासी सिपाही लाल तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश तिवारी 20 जून की रात से लापता है। परिजनों ने जब उसका मोबाइल फोन मिलाया तो वह बंद मिला। घटना के बाद से ही परिजनों ने रिश्तेदारी से लेकर आसपास के इलाकों में हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन ओम प्रकाश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। लापता युवक की पत्नी निशी तिवारी और उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भी डरे हुए हैं। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही लाल तिवारी की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।