नवीन नामांकन व छात्र उपस्थिति पर दें विशेष ध्यान- प्रभारी डायट प्राचार्य
ग्रीष्मावकाश उपरांत एक जुलाई से खुल रहे प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, शिक्षा विभाग की बैठक में मातहतों को दिये विस्तृत दिशा निर्देश
बहराइच, जनपद स्तर की अकादमिक टीम की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने शत -- प्रतिशत नामांकन तथा शत- प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया और कहा कि हर हाल में नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने आवश्यकता है ।विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्राचार्य डायट आशीष कुमार सिंह ने कहा की बच्चों के लिए कल से विद्यालय खुल रहे हैं, समायोजन की प्रक्रिया गतिमान है, यथोचित आयु के आधार पर शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन तथा ठहराव हो, जिससे उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके, निपुण विद्यालय बनाने हेतु नवीन आदेशों का पालन करना नितांत आवश्यक है, रिमेडियल कक्षा, प्रिंट रिच मटेरियल,, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, स्कूल चलो रैली अभियान, टाइम एंड मोशन का नियमानुसार पालन, शिक्षक डायरी का उपयोग, पाठ योजना शिक्षण योजना का प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आदि बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और कहा कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन कर हम लोग बेसिक शिक्षा विभाग में जिले का नाम रोशन कर सकें, इसके लिए सभी का प्रयास व सहयोग जरूरी है l समीक्षा बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक डायट मेंटर, एसआरजी, एआरपी, बेसिक शिक्षा व डायट के लिपिक आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment