May 5, 2025

बदली किसान के बेटे की जिंदगी,मात्र 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़

 


लखनऊ - कौशाम्बी - के सराय अकिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम घासीराम में DREAM11 ने एक किसान परिवार की ज़िन्दगी बदल दिया, किसान के बेटे मंगल सरोज ने DREAM11 में 4 करोड़ रुपये जीत लिए। मंगल की जीत से गांव और परिवार के लोगों में बेहद खुशी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगल ने बीते 30 अप्रैल को 39 रूपये लगाकर 4 करोड़ जीतने का रिकॉर्ड बनाया। पंजाब तथा चेन्नई के मैच में 4 करोड़ रुपए जीतने वाले मंगल का पूरा परिवार अभी कच्चे माकान में रहता है । 


No comments: