डीएम मोनिका रानी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
बहराइच । राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी, उच्चतर शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जिले के 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित नीट (यूजी)-2025 परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परीक्षा केन्द्रों भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम मोनिका रानी ने परीक्षा केन्द्र महराज सिंह इण्टर कालेज, महिला पीजी कालेज व किसान पीजी कालेज में स्थापित दो परीक्षा केन्द्रों ब्लाक ए व बी का निरीक्षण किया।इस अवसर पर डीएम ने बताया कि जनपद बहराइच में नीट (यूजी)-2025 की परीक्षा 07 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा में कुल 2976 परीक्षार्थियों को सम्मलित होना था, जिसमें 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की भी व्यवस्थाएं की गयी। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था के साथ परीक्षा आयोजित की गयी। साइबर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर भी लगाये गये। परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर गर्मी के दृष्टिगत स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है।
No comments:
Post a Comment