May 4, 2025

महिला कल्याण विभाग के विभिन्न पदो के लिए 10 मई तक आवेदन आमंत्रित

 इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

बहराइच । जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि महिला कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय बहराइच में जेम अनुबन्ध संख्या-GEM-511687743009781  द्वारा आउटसोर्सिंग सेवाप्रदाता के माध्यम से हब फार इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन एवं चाइल्ड हेल्प लाइन योजना के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर, जेण्डर स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट इन फाइनेंसियल लिटरेसी, एकाउण्ट असिस्टेंट डाटा इंट्री आपरेटर, एम.टी.एस., प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर, काउन्सलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर एवं केसवर्कर के पद पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ा कर 10 मई 2025 कर दिया गया है। श्री राय ने बताया कि ऐेसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आवेदन करने से छूट गये हैं, सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से उपरोक्त पदो ंके लिए 10 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

                           

No comments: