गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा NEET परीक्षा 2025 को जनपद में निष्पक्ष, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किए गए थे। आज दिनांक 04.05.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा NEET परीक्षा को सकुशल संपन्न करने हेतु जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं, तकनीकी प्रबंधन और आवागमन की स्थिति का गहनता से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की गहनता से जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और परीक्षा कक्षों, प्रवेश द्वारों तथा अन्य संवेदनशील स्थानों की निगरानी पूरी तरह से सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा प्रभारी, केंद्र व्यवस्थापक एवं सुरक्षा अधिकारीगण से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। परीक्षा केंद्रों पर तैनात ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता एवं निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। एसपी ने यातायात प्रभारी को भी विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि परीक्षा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रहनी चाहिए। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने व वापस लौटने में किसी भी प्रकार की जाम या बाधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और ट्रैफिक का सटीक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। National testing agency(NTA) द्वारा आयोजित NEET परीक्षा जनपद के 08 परीक्षा केंद्रों में अपराह्न 02.00 बजे से सायंकाल 05 बजे तक आयोजित की गई है। जिसमें कुल 3497 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
*मीडिया सेल, गोण्डा।*
No comments:
Post a Comment