Breaking





Mar 15, 2023

👉 डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

  👉एआईजी स्टाम्प, एआरएम रोडबेज, सचिव मंडी समिति नवाबगंज सहित कलेक्ट्रेट के सीआरए एवं एसीआरए का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम

👉बैठक में सभी तहसीलदारों का वेतन रोकने के दिये निर्देश-डीएम
          जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांटमाप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई। जिसमें कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वसूली में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीआरओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि पुराने मुकदमों को गहनता पूर्वक देखते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करें।
           वहीं बैठक में डीएम ने सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 24 के मुकदमों को समय से अधिक से अधिक निस्तारण करें, ताकि धारा 24 का मुकदमा किसी भी तहसील स्तर पर लंबित न रहे। समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति होने के कारण एआईजी स्टांप, एआरएम रोडवेज, सचिव मंडी समिति नवाबगंज एवं कम वसूली होने पर कलेक्ट्रेट के बाबू सीआरए व एसीआरए पटल का वेतन रोकने का निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में कम वसूली तथा पुराने मुकदमों का कम निस्तारण करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी तहसीलदारों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
              इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह प्रथम एवं द्वितीय, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, आरटीओ बबीता वर्मा एवं एआरटीओ परवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडे, वाणिज्य कर विभाग, एसओसी, समस्त ईओ सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: