Breaking












Mar 15, 2023

वैन को साइड नहीं देने पर पिस्टल से झोंका फायर

बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग गांव में ट्रैक्टर चालक के स्कूली वैन को साइड नहीं देने पर विवाद हो गया। इस दौरान वैन चालक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। गनीमत रही है कि किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।   

         रमवापुर में श्रीमती प्रभा देवी बालिका इंटर कालेज है। यहां पर पुरानी बस्ती निवासी बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अपना वैन भी चलाते है। आज बुधवार को वह अपने वैन से बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए सोनहटी बुजुर्ग गांव गए हुए थे। इस दौरान सोनहटी बुजुर्ग गांव में एक ट्रैक्टर के चालक से साइड देने के नाम पर कहासुनी हो गई। सोनहटी बुजुर्ग गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक सद्दाम हुसैन से वाहन साइड करने को लेकर हुई कहासुनी हो गई। इस दौरान वैन चालक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि वह बाल - बाल बच गए। वहांमौजूद ग्रामीणों ने चालक राजमणि को दबोच लिया। उनसे उनका लाइसेंसी पिस्तौल भी छीन लिया। घटना की पूरी वीडियो आस-पास मौजूद ग्रामीणों के कैमरे में कैद हो गई । सूचना पाकर पुरानी बस्ती पुलिस और कोतवाली पुलिस एवं सीओ सदर आलोक प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वैन चालक से पिस्टल को बरामद कर उसे थाने ले आई। सीओ सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि मामले में वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी लाइसेंसी पिस्टल को डिटेन कर लिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

           रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: