उपजिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
उपस्थित कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुऐ। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी नई प्रथा को नही होने दिया जाएगा।शासन ने बिना अनुमति नई मूर्ति के न रखने तथा नयी परम्परा को न शुरू करने का निर्देश दिए हैं। फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना परमिशन के कोई भी नई मूर्ति नहीं रखी जाएगी शांति समिति की बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने उपस्थित लोगों से कहा कि कहीं कोई विवाद हो तो उसकी सूचना व प्रशासनिक अधिकारियों को दें जिससे उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके। कैसरगंज क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था के बारे में बताया की मेरे प्रत्येक मूर्ति पूजा पर फोर्स तैनात रहेगी।पंडाल में सीसी कैमरे का भी लगवाने का निर्देश दिया जिससे मेरी व्यवस्था मुकमल हो सके। उपस्थित समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह खुद की ही विवाद से बचे और नई परंपरा की शुरुआत न करें।
No comments:
Post a Comment