Sep 23, 2022

उपजिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

उपजिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बहराइच /फखरपुर उप जिलाधिकारी कैसरगंज व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ,थाना फखरपुर निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा प्रमुख रणवीर सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में थाना फखरपुर प्रांगण में आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमे थाना क्षेत्र में स्थापित होने वाली मां दुर्गा प्रतिमा समिति के पदाधिकारी गण धर्मगुरु संभ्रांत नागरिक गण व डीजे संचालक उपस्थित रहे बैठक में आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु शासन एवं वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। आगामी   दुर्गा पूजा और दशहरा  के त्यौहार को देखते हुए दुर्गा पूजा कमेटियों के उपस्थित सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

उपस्थित कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुऐ। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह  ने कहा कि किसी भी नई प्रथा को नही होने दिया जाएगा।शासन ने बिना अनुमति नई मूर्ति के न रखने तथा नयी परम्परा को न शुरू करने का निर्देश दिए हैं। फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना परमिशन के कोई भी नई मूर्ति नहीं रखी जाएगी शांति समिति की बैठक में उपस्थित  उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने उपस्थित लोगों से कहा कि कहीं कोई विवाद हो तो उसकी सूचना व प्रशासनिक अधिकारियों को दें जिससे उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके। कैसरगंज क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था के बारे में बताया की मेरे प्रत्येक मूर्ति पूजा पर  फोर्स तैनात रहेगी।पंडाल में सीसी कैमरे का भी लगवाने का निर्देश दिया जिससे मेरी व्यवस्था मुकमल हो सके।  उपस्थित समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह खुद की ही विवाद से बचे और नई परंपरा की शुरुआत न करें।

No comments: