Sep 23, 2022

पति की पिटाई से लापता हुई पत्नी मायके वालों ने तहरीर देकर हत्या की जताई आशंका


पति की पिटाई से लापता हुई पत्नी मायके वालों ने तहरीर देकर हत्या की जताई आशंका

 थाना कैसरगंज के विरथाना घाट का मामला

बहराइच । दहेज के लिए पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग पत्नी बीते 2 दिनों से कहीं लापता हो गई है। बच्चे भी पिता के डर और भय से मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। मामले की जानकारी जब मायके वालों के हुई तो उन्होंने घटना की तहरीर थाना कैसरगंज में देकर कार्यवाही की मांग की है । गौरतलब है जनपद बाराबंकी के टिकैतनगर थाना अंतर्गत कंस गांव निवासी रामकुमार सिंह पुत्र जसकरन सिंह ने अपनी भतीजी अनीता पुत्री अनिल कुमार सिंह की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व थाना कैसरगंज अंतर्गत विरथाना घाट निवासी जयबक्श सिंह उर्फ मोनू पुत्र अवध राज सिंह के साथ की थी । शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसका पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता रहता था तथा प्रताड़ित किया करता था पर नाते रिश्तेदारों के समझाने के बाद मामला शांत हो जाता था । उसके दो बच्चे भी हैं और बीते 2 दिनों से मारपीट के चलते पत्नी कहीं लापता हो गई है। मामले में लापता महिला के चाचा रामकुमार सिंह ने थाना कैसरगंज में तहरीर देकर आशंका जताई है कि उसकी भतीजी को उसके पति ने कहीं मार कर गायब कर दिया है। लापता महिला के बच्चे भी पिता के डर से मुंह नहीं खोल रहे हैं। पीड़ित ने मामले में थाना प्रभारी कैसरगंज को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments: