जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 12 हजार
पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी
बहराइच। एटीएम से पैसा निकालने गए युवक से जालसाज ने कार्ड बदलकर दो बार में 12 हजार रूपये निकाल लिए। पीडि़त के मोबाइल पर जब संदेश आया तो उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई। जिस पर पीडि़त द्वारा घटना की तहरीर तिकोनीबाग चौकी पुलिस को दी। गौरतलब हो कि थाना हरदी के मासाडीहा निवासी बृजेश कुमार पुत्र जगतराम बीते 03 सितम्बर को शहर के कोतवाली देहात अन्तर्गत किसान डिग्री कालेज स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। तभी पीछे से पहुंचे एक जालसाज ने मदद की बात कहकर उसका कार्ड ले लिया तथा हाथ की सफाई दिखाते हुए कार्ड बदलकर उसे अपना कार्ड दे दिया तथा उसका कार्ड लेकर चला गया। जिसके बाद जालसाज द्वारा दो बार में 12 हजार रूपये निकाल लिए। पीडि़त को जब मोबाइल द्वारा मैसेज से जानकारी हुई तो उसने घटना की तहरीर पुलिस चैकी तिकोनीबाग में दी थी। पर अभी तक मामले में कोई कार्रवाई न होने से पीडि़त हताश, निराश व मायूस है। मामले में जब चौकी प्रभारी तिकोनीबाग दिवाकर तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पता करके बताता हूं।
No comments:
Post a Comment