Jan 24, 2026

स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार प्रयोग करने की दिलाई गयी शपथ


 
गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा ग्रैंड परेड रिहर्सल में सम्मिलित व उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने/कराने की शपथ दिलायी गयी, इसी क्रम में महोदय के निर्देशानुसार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालयों, थानों, चौकियों व अग्निशमन, यातायात कार्यालयों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


No comments: