Jan 25, 2026

हनी ट्रैप मामले में आया दो सिपाहियों का नाम,महिला सहित कई आरोपी शामिल

बिजनौर - थाना किरतपुर क्षेत्र से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है जिसमें 2 पुलिसकर्मी सहित 3 अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं। मामले में भाकियू टिकैत का मंडल प्रवक्ता आदिल भी आरोपी है इसी के साथ ही सभासद शाहवेज और महिला फौजिया का भी नाम शामिल है। हनी ट्रैप में सिपाही लालू और पुनीत पर आरोप लगा है, फिलहाल पुलिस ने शाहवेज को पकड़ लिया है। अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।

No comments: