Jan 25, 2026

दुकानदार को चकमा देकर दिनदहाड़े बाइक ले उड़े शातिर, मचा हड़कंप


करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। इसी क्रम में यहां के बालूगंज मोहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुकान पर सामान खरीदने आए दो व्यक्तियों ने भुगतान के लिए बैंक जाने का बहाना बनाकर व्यापारी से उसकी बाइक मांगी। एहतियात के तौर पर व्यापारी ने अपनी दुकान का एक लड़का भी उनके साथ भेज दिया, लेकिन शातिरों ने उसे चकमा देकर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित मो. सफ़ात, निवासी मोहल्ला बालूगंज ने प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को लिखित शिकायत दी है। पीड़ित के अनुसार दोनों युवक भरोसेमंद बनकर आए थे, जिससे किसी तरह का संदेह नहीं हुआ, लेकिन मौका पाते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। अब गंभीर सवाल यह उठता है कि जब कस्बे के बीचों-बीच दिनदहाड़े अपराध हो सकता है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? क्या अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया? गश्त, सीसीटीवी और निगरानी व्यवस्था आखिर किस काग़ज़ पर चल रही है? ऐसे में जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

No comments: