करनैलगंज /गोण्डा - शनिवार को सरयू महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की टैबलेट वितरण योजना, के अंतर्गत जिसे स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के नाम से भी जाना जाता है, स्नातक , स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्रों को मुफ्त टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किया गया ,ताकि उन्हें डिजिटल शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलें; यह योजना लगभग 1 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करने के लिए शुरू की गई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर बी सिंह जी ने किया दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा तकनीकी,वैज्ञानिक,युग में ज्ञान विज्ञान का सागर है । उत्तरप्रदेश का कोई भी युवा डिजिटल शिक्षा से दूर न हो। रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का नागरिकों को समुचित लाभ मिल सके।कार्यक्रम का संचालन मार्शल स्टालिन जी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ डॉ त्रिपुरारी दुबे,डॉ शैलेन्द्र बहादुर सिंह,डॉ ममता मिश्रा, पवन कुमार मिश्र,विजय यादव जगन्नाथ तिवारी ,सुरेंद्र प्रताप सिंह,उमेश पाठक,अमित सिंह,शिवकुमार मौर्य,रवि सिंह,अमरेश मौर्य,प्रमोद सिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Jan 17, 2026
सरयू डिग्री कॉलेज में छात्रों को वितरित किया गया स्मार्टफोन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment