कैसरगंज में बीएलओ रहेंगे बूथों पर मौजूद, नाम जुड़वाने व सुधार का मिलेगा अवसर
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या उसमें सुधार कराने का एक और अवसर नागरिकों को मिल रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। इच्छुक नागरिक 6 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैसरगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने तीन विशेष तिथियां निर्धारित की हैं। इन तिथियों पर सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे।
विशेष तिथियां इस प्रकार हैं—
18 जनवरी 2026 (रविवार)
31 जनवरी 2026 (शनिवार)
01 फरवरी 2026 (रविवार)
इन दिनों बूथों पर मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा, ताकि यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो या गलत दर्ज हो, तो उसे तत्काल सुधारा जा सके।जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं नाम हटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार हेतु फॉर्म-8 का उपयोग किया जा सकता है।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 6 फरवरी 2026 तक अपनी प्रविष्टियों की अवश्य जांच कर लें। सही और अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की आधारशिला है।

No comments:
Post a Comment