नगर पालिका बहराइच व यातायात विभाग द्वारा नगर में संचालित किया जा रहा है अतिक्रमण हटाओं अभियान
बहराइच । अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में वर्तमान समय में नगरपालिका परिषद, बहराइच व यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें नगर वासियों से अपेक्षा की है कि अपने-अपने घरों/प्रतिष्ठानों, दुकानों के सामने बनी नालियों, इण्टरलाकिंग व सरकारी भूमि आदि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। अन्यथा अतिक्रमण अभियान के दौरान हटाये जाने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व आप लोगों का स्वयं का होगा।
No comments:
Post a Comment