Jan 24, 2026

परम पूज्य शंकराचार्य हम सबके हैं, उनका सम्मान है - जगदंबिका पाल

गोण्डा - परमपूज्य शंकराचार्य हम सबके हैं और उनका सम्मान है। यह बात एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे जेपीसी अध्यक्ष व डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने पत्रकारों से कहा । उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जो प्रयागराज से हैं ने सादर आग्रह किया है कि माघ मेले में वे  स्नान करें और मिलें।स्वाभाविक है कि उन्हें यह आग्रह स्वीकार करना चाहिए। भाजपा सांसद  पाल यहां यहां भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के घर पर आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति बदले रवैये पर भाजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में दावोस के आर्थिक सम्मेलन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की थी।उन्होंने कहा था ,नरेन्द्र मोदी एक बहुत ही उज्जवल और उभरते हुए नेता हैं,और वह मेरे बहुत अच्छे और करीबी दोस्त हैं। आने वाले समय में हमें एक बहुत अच्छी डील मिलेगी।यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनकी धारणा को दर्शाता है। जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि आज नरेन्द्र मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं,बल्कि दुनिया में हो रही घटनाओं में लोग उनकी तरफ देख रहे हैं,चाहे यूक्रेन रूस विवाद हो या हमास गाजा इजराइल संघर्ष। उन्होंने जोर दिया कि भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक संप्रभु राष्ट्र बन चुका है।जेपीसी अध्यक्ष  पाल ने कहा कि आज हम अपनी शर्तों पर रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं।
  अगर अमेरिका ले रहा है तो हम भी लेंगे। इसलिए स्वाभाविक है कि हम अपने हितों से आज नरेंद्र मोदी भारत के हितों से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। लेकिन आज दुनिया के आर्डर में आपने खुद देखा है कि अमेरिका खुद स्वीकार करता है कि भारत हमारे लिए महत्तपूर्ण है और प्रधानमंत्री मोदी उससे भी ज्यादा महत्तवपूर्ण हैं और चाहे पुतिन हों या चाहे दुनिया के और भी राष्ट्राध्यक्ष हों। जगदंबिका पाल ने यूजीसी को लेकर सवर्ण समाज द्वारा किये जा रहे विरोध और नाराजगी पर कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। आप देखिये कि जिस तरह से आज भारत की दुनिया में इकोनॉमी बढ़ रही है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति देर रात तक बनी रही मांगलिक कार्यक्रम में भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के यहां प्रशासनिक, राजनीतिक दलों के नेता विभिन्न भागों के अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

No comments: