Oct 21, 2025

पुलिस ने 03 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से रु0 10,000/- नगद व 01 पीली धातु की चैन बरामद



 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शातिर चोर 01. निधि पाण्डेय पुत्री विमल पाण्डेय 02. बृजेश मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा व 03. सुनील कुमार सोनी पुत्र घनश्याम सोनी को मनकापुर बस अड्डा तिराहे के पास गिरफ्तार कर उनके पास से 10,000/- व एक अदद पीली धातु की चेन बरामद की गई । बीते 19.10.2025 को अमित कुमार पाण्डेय पुत्र उदय नारायण पाण्डेय निवासी अकबरपुर गौहानी तरबगंज गोण्डा वर्तमान पता कच्चे बाबा मार्ग आवास विकास कालोनी गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गई कि उनके घर पर रहने वाली नौकरानी निधि पाण्डेय जो पिछले कुछ दिनों से उसके घर से एक सोने की चैन एक हीरे की अंगूठी एक सोने की अंगूठी, 5 जोडी कान के आभूषण, 3 नाक की कील जिसकी अनुमानित कीमत 5.50 लाख रूपये अपने मित्र बृजेश मिश्रा के साथ मिलकर चोरी कर गणेश ज्वैलर्स उतरौला रोड कि दुकान पर बेचा दिया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर सिसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 21.10.2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विवेचना व साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपी अभियुक्तगण 01. निधि पाण्डेय पुत्री विमल पाण्डेय 02. बृजेश मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा व 03. सुनील कुमार सोनी पुत्र घनश्याम सोनी को मनकापुर बस अड्डा तिराहे के पास गिरफ्तार कर उनके पास से 10,000/- व एक अदद पीली धातु की चेन बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. निधि पाण्डेय पुत्री विमल पाण्डेय निवासी भगहर बुलन्द, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।
2. बृजेश मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी बिजली भवानी बनघुसरा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।
3. सुनील कुमार सोनी पुत्र घनश्याम सोनी निवासी राधाकुण्ड, पुरानी सब्जी मण्डी, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 831/2025, धारा 306 भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) भा0न्या0सं0, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।

बरामदगी
01. एक अदद पीली धातु की चेन
02. नगद ₹10,000/-


No comments: