Oct 21, 2025

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सुजौली का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश

 पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सुजौली का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश 

बहराइच, पुलिस अधीक्षक आर एन सिंह ने मंगलवार को नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे थाना नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की और सभी पत्रों को रजिस्टर में दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना प्रभारी को स्वयं फरियादियों से फीडबैक लेने के आदेश दिए गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों और आगंतुकों के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने, बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा शौचालय की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मालखाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने माल को क्रमवार और वर्षवार ढंग से रखने पर जोर दिया तथा मेस की सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने हवालात, शौचालय और बैरकों की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले आगंतुकों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी शिकायतों का निस्तारण विधिक रूप से किया जाए ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से मुख्यालय न जाना पड़े।पुलिस अधीक्षक ने CCTV कैमरों की स्थिति जांचकर उनकी दिशा और दशा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली और सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उसके प्रभावी क्रियान्वयन और अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह एवं थाना प्रभारी नवाबगंज उपस्थित रहे।


No comments: