रानीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
बहराइच/रानीपुर। थाना रानीपुर क्षेत्र के त्रिवेदीपुरवा दाखिला सरवा में 21 वर्षीय युवक शुभम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार, शुभम सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह को सोमवार शाम 20 अक्टूबर को एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद वह करीब सात बजे घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह परिजनों ने घर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर उसका शव पड़ा देखा।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच और अन्य जनपदीय इकाइयों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment