Aug 6, 2025

दिमाग न खराब हो, मैं मंत्री हूं

लखनऊ - दिमाग न खराब हो, मैं मंत्री हूं,और मुझे ही नहीं बुलाया? ऐसे लहजे में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी से बात की । बलिया में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन में न बुलाए जाने पर परिवहन मंत्री नाराज हो गए और कहा कि मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे बिना बताए पुल कैसे खोल दिया? फिलहाल बलिया में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उस समय भड़क उठे जब उन्हें पता चला कि पीडब्ल्यूडी ने बिना उन्हें सूचना दिये पुल खोल दिया है।

No comments: