Aug 6, 2025

साहित्यिक संस्था बज्मे शामे गजल ने आयोजित की शोक सभा

करनैलगंज /गोण्डा - साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल' की बिशेष शोक गोष्ठी अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी बालूगंज में आयोजित हुई । गोष्ठी की अध्यक्षता महामंत्री मुजीब सिद्दीक़ी ने की व संचालन याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने किया । गोष्ठी में इटियाथोक के पास बोलेरो में दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से असमय काल के गाल में समा जाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस अपार दुख की घड़ी में मानवीय संवेदना और हमदर्दी का इज़हार किया गया । 
साथ ही विगत दिनों दिवंगत पूर्व सांसद राजा आनंद सिंह जी (अन्नू भइया) , कन्हैया लाल इण्टर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक दयाराम निगम जी (भौरीगंज परसपुर) , न्यायालय से सेवानिवृत्त पेशकार और लाइफ लाइन गोण्डा के निदेशक डॉ० सादिर खान के बड़े भाई ज़ाकिर हुसैन खां साहब (हलधर मऊ) , गोण्डा के वरिष्ठतम शाए़र ज़मील आज़मी जी की पुत्री (अल्हाज गोंडवी की माता ) के निधन पर भी संस्था की ओर से शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम में संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश', अब्दुल गफ्फार ठेकेदार व हाजी ज़हीर वारसी के साथ नियाज़ क़मर, अनीस खां आरिफी, डॉ० असलम हाशमी, कय्यूम सिद्दीक़ी, मुबीन मंसूरी, हरीश शुक्ल, कौसर सलमानी, मौलाना उवैस क़ादरी, अल्ताफ हुसैन राईनी, साबिर अली गुड्डू, स़गीर अहमद सिद्दीक़ी, अजय श्रीवास्तव, आफाक़ सिद्दीक़ी, राजू अंसारी व इमरान मसऊदी, आदि मौजूद रहे और शोक व्यक्त किया ।

No comments: