सपा विधायक आनंद यादव को दिल का दौरा पड़ने से तबीयत खराब, समय पर इलाज से टला बड़ा हादसा
बहराइच : कैसरगंज विधानसभा के विधायक आनंद यादव को लखनऊ से घर लौटते समय दिल का दौरा पड़ गया। सीएचसी जरवल मुस्तफाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी संस्थान में रेफर किया गया, जहां समय पर उपचार मिलने के कारण अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, जब वे लखनऊ से वापस आ रहे थे और मसौली के पास पहुंचे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। संयोगवश, उनके पीछे ही जरवल सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह अपनी गाड़ी से जरवल लौट रहे थे। उन्होंने तुरंत विधायक को अपनी गाड़ी में बैठाया और रामनगर से दवा लेकर उन्हें खिलाई, फिर सीएचसी जरवल ले गए।वहां प्राथमिक उपचार के बाद, स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल लारी कार्डियोलॉजी के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान डॉ. अशोक सिंह के साथ सीएचसी जरवल के डॉ. प्रशांत भी मौजूद थे। दोनों डॉक्टरों ने मानवीय आधार पर समय रहते उपचार कर उनकी जान बचाई। फिलहाल लारी कार्डियोलॉजी में उनका इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment