ध्येय कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में 80 प्रतिशत फीस में छूट
आश्रितों/पाल्यों के भविष्य को भी सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है : संजय मेधावीबाबागंज: ध्येय फाउंडेशन जो कि यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है ने विगत तीन अगस्त को मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह (ध्येय फाउंडेशन) व संजय मेधावी प्रदेश अध्यक्ष एवं जोगेंद्र पाल सिंह प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के साथ मेमोरेंडम पर यह निर्णय/समझौता किया है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सभी संवर्गों के शिक्षक जो महासंघ के पदाधिकारी/ पंजीकृत सदस्य हैं उनके आश्रितों को न्यूनतम 50 प्रतिशत तथा अधिकतम 80 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी हेतु सहयोग करेगा। संजय मेधावी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने कहा है कि संगठन न केवल अपने सदस्य शिक्षकों की विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है अपितु उनके आश्रितों/पाल्यों के भविष्य को भी सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है।जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र, महामंत्री उमेशचंद त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी ने ऐतिहासिक निर्णय व कार्य हेतु ध्येय फाउंडेशन कार्यकारी अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments:
Post a Comment