Aug 6, 2025

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्पन्न हुई बैठक

 हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्पन्न हुई बैठक 


हर घर तिरंगा के पत्येक चरणो पर आयोजित किए जाए विविध कार्यक्रम

बहराइच । ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से शासन द्वारा 15 अगस्त तक 03 चरणों में प्रथम चरण में 08 अगस्त तक, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।   श्री चन्द्र ने बताया कि प्रथम चरण में छात्र-छात्राओं में ववाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कृत भी किया जाय। हर घर तिरंगा के द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक तिरंगा पैदल रैली, मोटरसाइकिल रैली, जन सहभागीदारी, सैनिको, पुलिसकर्मियों, अर्ध सैनिक बलो, राखी व आभार भेजना पत्र भेजना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायें। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अमृत सरोवरों, प्रमुख बड़े बंधो/डैम पर सजावट, लाइटिंग व ध्वजारोहरण कराया जाए।सीडीओ श्री चन्द्र ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्ेेदश्य प्रत्येक व्यक्ति, छात्र व आने वाली युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता के प्रति सम्मान व राष्ट्र भावना को जागृत करना हैं। सीडीओ ने स्वंय सहायता संगठनों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी प्रतिष्ठानों पर झण्डा लगाने तथा आस पास के लोगो को प्रोत्साहित कर प्रत्येक घरो पर झण्डा लगाने हेतु जागरूक करें। श्री चन्द्र ने लोगों से यह भी अपील की कि झण्डा फहराने से सम्बन्धित सेल्फी/फोटोग्राफ लेकर वेबसाइट हरघरतिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करें।सीडीओ ने समस्त बीडीओ व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सम्बन्धित जनप्रतिनिधिगण के साथ भी पृथक से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दे दी जाए तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं साइनेज भी लगवाये जाए। शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों के लिए डीआईओएस व बीएसए सम्बन्धित के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को शासन की मंशानुरूप आयोजित कराया जाय। सीडीओ ने कहा कि आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा संहिता का पालन करते हुए सम्मान के साथ झण्डा फहराया एवं लगाया जाय। झण्डा फहराते एवं लगाते समय सदेव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डा यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो समय प्रोटोकाल का पालन किया जाय। झण्डा उतारने के बाद इसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। झण्डा लगाते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि झण्डा झुका, फटा या कटा हुआ न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

               

No comments: