Aug 6, 2025

पुलिस ने 840 ग्राम0 गांजा के साथ एक को दबोचा


 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ग्राम खजुरिया मोड़ के पास किराने की दुकान के पीछे से अभियुक्त शनी गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता निवासी कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 840 ग्राम गांजा व बिक्री से प्राप्त रु0 300/- बरामद किया गया । बुधवार को थाना नवाबगंज के उ0नि0 संजीव सिंह मय हमराह क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग में रवाना थे । कटरा तिराहा पर चेकिंग के दौरान सूचना प्रात हुई की एक व्यक्ति ग्राम खजुरिया मोड़ के पास किराने की दुकान के पीछे गांजा की तस्करी कर रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त शनी गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता निवासी कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 840 ग्राम गांजा व बिक्री से प्राप्त रु0 300/- बरामद हुआ । थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 279/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments: