वन्य जीव प्रेमियों ने बच्चों के साथ मानव और बाघों के बीच सामंजस्यपूर्ण सह अस्तित्व पर की चर्चा
डीएफओ ने तराई टाइगर प्रोजेक्ट के तहत जन जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बाघ संरक्षण हेतु एनिमेटेड शार्ट फ़िल्म किनारा तथा टाइगर सांग का हुआ प्रसारण
बहराइच । अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर पर कतर्नियाघाट के ईको अवेयरनेस सेंटर पर प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग सूरज की अध्यक्षता में प्रभाग के विभिन्न विद्यालय के बच्चों के साथ बाघ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सेमरहना, अमृतपुर, धर्मापुर, सुजौली, मटेही और गिरिजापुरी विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कतर्नियाघाट प्रभारी रेन्जर दीपक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर ने बताया कि बाघ हमारी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ा है। हमे इसके संरक्षण पर काम करना है इसको बचाना है उन्होंने बाघ संरक्षण से जुड़े विभिन्न जानकारियों को साझा किया। छात्रों से नेचर क्विज प्रतियोगिता कराई गई एवं बाघ से जुड़ी जानकारी एवं वन्य जीवन से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। राजकीय विद्यालय मटेही के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान जूनियर हाई स्कूल सुजौली की टीम ने प्राप्त किया तीसरा स्थान शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी को मिला।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बच्चों को पुरूस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार द्वारा तराई टाइगर प्रोजेक्ट के प्रहरी कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई गई और कहा कि स्थानीय समुदाय और स्वयं सेवी संस्थाओं तथा मीडिया की बाघ संरक्षण में बड़ी भूमिका है तथा स्कूल के शिक्षक और छात्र इस कार्य में बहुत सहयोग कर सकते हैं इसलिए उनको बड़े स्तर पर जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बाघ मित्रों से सीधा संवाद किया तथा उनकी भूमिका को स्पष्ट किया उन्होंने बाघ मित्रों की समस्याओं को भी सुना एवं उनके निराकरण हेतु शीघ्र डब्लूडब्लूएफ और रेंज स्टाफ से समन्वय कर उनके और सक्रिय योगदान की अपेक्षा किया और मानव वन्यजीव संघर्ष को न्यून कर वन्य जीवों के साथ सह अस्तित्व पर बल दिया। जोकि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के काम आएगा। डीएफओ ने भी बच्चों को बाघों के संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। वन्य जीव प्रतिपालक संतोष कुमार,एसओएस टाइगर के फैज खान, भगवानदास लखमानी, डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर अर्चित मिश्र फील्ड ऑफिसर राघवेंद्र प्रताप सिंह गोष्ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम में निशानगाड़ा रेन्जर सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रेन्जर ककरहा डीपी कनौजिया, रेन्जर सुजौली रोहित कुमार, मोतीपुर रेन्जर सुरेन्द्र कुमार तिवारी, डिप्टी रेंजर मयंक पांडेय, डब्लू डब्लू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली, डब्लू टी आई के फील्ड सहायक संतराम व बाघ मित्रो की टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर आशा देवी, गुड़िया, संदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment