Jul 29, 2025

पकड़े गए 3 वाहन चोर, 4 बाईकें बरामद



गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों दुर्गेश विश्वकर्मा पुत्र रंजीत विश्वकर्मा निवासी बाबूराम पुरवा, विशुनपुर, थाना तरबगंज जनपद गोण्डा,सुशील कुमार पुत्र प्रेमनाथ निवासी बिरजापुरवा, विशुनपुर, थाना तरबगंज जनपद गोण्डा तथा किशन मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी सिंगहा भोज, थाना तरबगंज जनपद गोण्डा
को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 04 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 28/29.07.2025 की रात्रि थाना वजीरगंज के उ0नि0 रामप्रकाश चन्द मय टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल से डुमरियाडीह की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा इमलिया चौराहे पर सघन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने दिनांक 27.07.2025 को बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर से चोरी की थी। गहन पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा और भी मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की गई तथा उनकी निशानदेही पर तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें ग्राम इमलिया के समीप झाड़ियों से बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। 

पूछताछ में हुआ खुलासा 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि वे संगठित रूप से मिलकर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं। अभियुक्तगणों ने दिनांक 27.07.2025 को बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर (वजीरगंज) से 01 अदद हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल व दिनांक 02.07.2025 को तरबगंज बाजार से हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी की थी। दो अन्य मोटरसाइकिलें (डी0एल0 नंबर की) दिल्ली से चोरी की गई प्रतीत होती हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी कर, उन्हें जंगल में छिपाकर रखते हैं और सही मौका देखकर बेच देते हैं। चोरी से प्राप्त पैसे से अपने निजी खर्चों को पूरा करते हैं। वे पहले भी कई स्थानों से मोटर साइकिल चोरी कर चुके हैं।


 

No comments: