May 15, 2025

डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

 डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति के बारे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान पी.एन.सी. के द्वारा पूर्ण किये गये शिरोपरि जलाशय से जलापूर्ति न किये जानें तथा वी.पी.एल. के कार्यो में उचित प्रगति न होनें के सम्बन्ध में जिलाधिकारी  द्वारा दोनों फर्मो के प्रतिरोष प्रकट किया गया। योजनान्तर्गत काटी गई सड़क के पुर्ननिर्माण की स्तिथि, नलकूप संचलन, शिरोपरि जलाशय, दैनिक जलापूर्ति, गृहजल संयोजन, संस्था के कार्यविधि की स्तिथि, आई.जी.आर.एस. पोर्टल की स्थिति एवं पूर्ण/निर्माणाधीन/संचालित योजनाओं के विषयों पर गहन समीक्षा की गई तथा रोड पुर्नस्थापना की स्थिति ठीक न होेनें के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी। डीएम ने निर्देश दिया की खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाए।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 नग पाइप पेयजल योजनाओं में वि.ख. कैसरगंज की बैरीमहेशपुर, फखरपुर की नन्दवल, तेजवापुर की हुसैनपुर, चित्तौरा की परेवाखान तथा हुजूरपुर की पातूपुर पाइप पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसपर डीएम ने निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय कमेटी गठित करते हुए इन योजनाओं की जांच करायी जाय। डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में हैण्डपम्प रिबोर व मरम्मत की स्थिति का पता कर जेई के माध्यम से 05-05 जगह चेकिंग कराये तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर मरम्मत का कार्य भी देखा जाय। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की एक्टिविटी को भी देखा जाय। डीएम ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाय विकास व सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                  

No comments: