May 15, 2025

02 कटाव निरोधक परियोजनाओं का डीएम मोनिका रानी ने किया निरीक्षण

 संचालित कार्यों को 05 जून तक पूर्ण करने के दिये निर्देश 

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा अन्तर्गत सरयू नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह-पतरहिया, बोटनपुरवा, बगियापुरवा एवं भगईदासपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना के कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच जे.पी. वर्मा ने बताया कि परियोजना की कुल लागत रू. 445 लाख तथा कार्य आरम्भ होने की तिथि 05 अप्रैल है। श्री वर्मा ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत ग्रामों के सामने 800.00 मी. लम्बाई में आर.बी.एम. भरे हुये जियो-बैग के द्वारा 02 लेयर में स्लोप पिचिंग एवं 985.00 मी. लम्बाई में 03 पंक्ति में परक्यूपाइन लगाकर उसके अन्दर कटाव निरोधक सामग्री भरने का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से 350.00 मी. कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी द्वारा स्लोप पिचिंग की लम्बाई की जांच करायी गयी, जो कि सही पायी गयी। डीएम ने अधि.अभि. श्री वर्मा को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में कार्य को 05 जून 2025 तक पूर्ण करा लिया जाय।इसके उपरान्त डीएम ने सरयू नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह- सरैया, महौली शेर खाँ, भौरहवा, तकिया, गुरहवा, मुन्नीपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधि.अभि. श्री वर्मा ने बताया कि परियोजना की कुल लागत रू. 417.30 लाख तथा कार्य आरम्भ होने की तिथि 05 अप्रैल है। परियोजना के अन्तर्गत 910.00 मी. लम्बाई में आर.बी.एम. भरे हुये जियो-बैग से 02 लेयर में स्लोप पिचिंग एवं 03 पंक्ति में परक्यूपाइन लगाकर उसके अन्दर कटाव निरोधक सामग्री के भरने का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें 490.00 मी. कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने अधि.अभि. बाढ़ खण्ड श्री वर्मा को निर्देशित किया कि कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य को परक्यूपाइन लगाने सहित समस्त कार्य को 05 जून 2025 तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार कार्य स्थल पर मैनपावर व संसाधनों को बढ़ाकर प्रत्येक दशा में कटाव निरोधक कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करायें। उन्होंने यह कहा कि परियोजना अन्तर्गत कटाव को लेकर संवेदनशील स्थानों पर जियो ट्यूब के साथ निरोधक कार्य कराएं। डीएम ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयसीमा को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए निरन्तर पर्यवेक्षण कर कार्य पूर्ण करायें ताकि आमजन को कटान से सुरक्षा मिल सके। परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित ग्रामों के मौजूद ग्रामवासियों से गत बाढ़ के दौरान होने वाली क्षति के मुआवज़े के भुगतान, आवासीय व पेंशन योजनाओं, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ शौचालय, बच्चों की शिक्षा-दीक्षा तथा पंचायत भवन के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौके से ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत सचिवालय नियमित रूप से खुले रहें तथा ग्राम पंचायत अधिकारी वहां पर बैठ कर ग्रामवासियों को अनुमन्य सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर बाढ़ खण्ड के सहायक अभियन्ता विशाल व अवर अभि. आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।  

                      

No comments: