Jul 18, 2024

गोकसी के अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस, गोली लगने से सिपाही की मौत, दरोगा घायल

लखनऊ - अलीगढ़ दबिश के दौरान गोली चलने एक सिपाही की मौत हो गई वहीं दरोगा घायल हो गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में पुलिस टीम गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल गई। ये गोली सब इंस्पेक्टर के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर जाकर लगी आननफाननमें दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने सिपाही याकूब को मृत घोषित कर दिया। घायल दरोगा का इलाज चल रहा है।

No comments: