उत्तर प्रदेश सरकार में चल रही खींचतान के बीच आखिरकार उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बुधवार की देर रात दिल्ली से लखनऊ वापस आ गये हैं। पिछले दो दिनों से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की। पंरतु उनकी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात संभव नहीं हो पाई।
केशव के लखनऊ लौटने के पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केशव मौर्य का नाम लिए निशाना साधा। एक्स पर उन्होंने लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए। दिल्ली से लखनऊ वापस लौटेते समय एयरपोर्ट पर केशव ने मिडियाकर्मियो की कोशिशों के बावजूद बात नहीं की हालांकि मुस्कुराते दिखे।
ज्ञात हो कल प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट सौंपी । कल इसी राजनैतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आंनदी बेन पटेल से राजभवन में तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई।

No comments:
Post a Comment