Breaking






Apr 19, 2024

अन्तर्जनपदीय 02 बाइक चोर हुए गिरफ्तार



 

    गोण्डा–वादी शिवम पुत्र पातीराम निवासी ग्राम पिपरा खास थाना बरखेड़ा कला जनपद पीलीभीत हालपता खोरहंसा बाजार थाना को0देहात जनपद गोण्डा ने दिनांक 04.04.2024 को थाना को0 देहात पर सूचना दिये कि प्रार्थी किराये के मकान में रहता है घर के बाहर अपनी मोटरसाईकिल अपाची RTR UP26AR1564 खड़ा किया था थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-124/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 19.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत प्रकाश में आये अभियुक्तगण 01. चन्दन उर्फ चन्दन भारती उर्फ चन्दन गौतम, 02. प्रकाश को बहदग्राम महादेईया, बबूल का जंगल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 1,000/- रूपये बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0- 143/24, धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। तथा उक्त गाड़ीयों का नम्बर प्लेट बदल कर औने पौने दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते है। चोरी की मोटरसाइकिल UP26AR1564 के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि इस मोटरसाइकिल को हम लोगो ने बेचकर रूपये बाट लिए थे। अन्य मोटरसाइकिलों को हम लोगो ने जनपद बलरामपुर व अयोध्या से चोरी किये थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. चन्दन उर्फ चन्दन भारती उर्फ चन्दन गौतम पुत्र स्व0चन्द्रप्रकाश उर्फ माली मिस्त्री निवासी कटराभोगचन्द शिवदयाल थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

02. प्रकाश पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी शिवदयालगंज कनकपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 143/24, धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0स0- 124/24, धारा 379 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0स0- 83/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर।

03. मु0अ0स0- 167/24 धारा 379/411 भादवि थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।

बरामदगी

01. 01 अदद अपाची मोटरसाईकिल UP43AM4777 

02. 01 अदद प्लसर मोटरसाईकिल JH05CC4432

03. 01 अदद यामहा मोटरसाईकिल UP47AF7126

04. 01 अदद हिरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल UP42BP7103

05. 1000/- रूपये नगद बरामद।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अजय कुमार तिवारी 

02. हे0का0 शैलेन्द्र राय 

03. कमलेश यादव 

04. आरक्षी अनुराग पटेल, 

05. आरक्षी शिवम गंगवार 

06. आरक्षी अजय़ प्रताप सिंह

आपराधिक इतिहास चन्दन उर्फ चन्दन भारती उर्फ चन्दन गौतम पुत्र स्व0चन्द्रप्रकाश उर्फ माली मिस्त्री

01. मु0अ0स0 129/18 धारा 379, 411 भादवि थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

02. मु0अ0स0 165/18 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0स0 166/20 धारा 356, 379, 411, 413 भादवि थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

04. मु0अ0स0 259/20 धारा 379, 411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

05. मु0अ0स0 300/20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

06. मु0अ0स0 394/20 धारा 307, 398, 401 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

07. मु0अ0स0 399/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

08. मु0अ0स0 468/23 धारा 379, 411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।



No comments: